patna patel hostel अब यही बाकी था, पटना का पटेल छात्रावास बना किडनैपरों का अड्डा, बंधक बने युवक को पुलिस ने किया रेस्क्यू, दो आरोपी भी गिरफ्तार
patna patel hostel - पटना के पटेल छात्रावास में अब किडनैपिंग के बाद अपहृत को छिपाने का धंधा भी शुरू हो गया है। आज पुलिस ने हॉस्टल के कमरे से बंधक को मुक्त कराया है।

Patna - राजधानी में गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के युवकों का अपहरण कर पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र स्थित पटेल छात्रावास में बंधक बनाकर पिस्टल के बलपर मारपीट करने और फिरौती मांगने मामले में पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई हुई है।
इस मामले में पटना पुलिस ने वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पटना सेंट्रल एसपी के नेतृत्व में कदमकुआं थाना पुलिस की एसआईटी टीम गठित की ऑर्कमैंक का अनुसंधान शुरू किया गया जहां घटना स्थल पर जांच में मामला सही पाते हुए पटेल छात्रावास में सोमवार को कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है ।
होस्टल के कमरे में बंधक बनाकर रखा
पटना सेंट्रल एसपी दीक्षा ने बताया कि इस मामले में पूछताछ में बताया कि किसी युवती का सहारा लेकर झांसे से गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के रहने वाले युवकों को बुलाया गया था और घटना वाले दिन देर रात्रि तक 3 युवकों को छात्रावास के कमरे में मुंह में पिस्टल डाल मारपीट कर अधमरा कर बंधक बनाकर रखा। वही पीड़ित युवकों के परिजनों को फोन पर फिरौती में लाखों रुपए की डिमांड कर सकुशल ले जाने की धमकी दी।
सेंट्रल एसपी ने कहा कि पीड़ित के परिजनों द्वारा भय से 2 लाख की फिरौती देकर तीनों युवकों को दूसरे दिन अहले सुबह साढ़े तीन बजे छुड़ा कर लाया गया जिसके बाद वो सभी कदमकुआं थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। दरअसल ये पूरा मामला संदेहास्पद दिख रहा है जिसमें युवती द्वारा झांसे में लेकर युवकों को बुलाया गया।
ज्ञात हो कि पटेल छात्रावास में पूर्व में भी इस तरह के कई मामले प्रकाश में आया है जिसमें छात्रावास में रहने वाले असामाजिक तत्वों द्वारा बमबाजी और मारपीट जैसी घटनाओं को अंजाम दिया गया है। लेकिन अब छात्रावास को किडनैप किए गए लोगों को छिपाने के लिए भी किया जा रहा है
फिलहाल इस मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है वही इस मामले में मुख्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पटना पुलिस की छापेमारी जारी है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट