Ritlal yadav raid - राजद विधायक रीत लाल यादव के ठिकानों पर मिला यह सामान, जानें किस मामले में हुई थी छापेमारी

Patna -राजद विधायक रीत लाल यादव के ठिकानों पर हुई छापेमारी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। पुलिस ने बताया है कि रंगदारी के मामले को लेकर यह छापेमारी की गई है। जिसमें विधायक के ठिकानों से लाखों रुपए कैश और ब्लैंक चेक मिले हैं. इसके पांच स्टांप भी मिले हैं, जिसक जांच की जा रही है
छापेमारी टीम में शामिल दानापुर एएसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि आज हुई छापेमारी में रीतलाल यादव के ठिकानों से अब तक 10.50 लाख कैश और 77.50 रुपए का ब्लैंक चेक बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस के पास एक व्यक्ति ने रीतलाल यादव और उनके शार्गिदों के खिलाफ रंगदारी मांगने की शिकायत दर्ज कराई थी
कौन है रीतलाल यादव
रीतलाल यादव का नाम कई अपराधिक मामलों में रहा है. वर्ष 2003 में दानापुर में भाजपा नेता सत्यनारायण सिन्हा की हत्या में भी रीतलाल यादव का नाम आया था. बाद में सत्यनारायण सिन्हा की पत्नी आशा सिन्हा चुनाव में जीत हासिल कर भाजपा से विधायक बनी. वहीं 2010 से ही रीतलाल यादव विधायक बनने का सपना संजोए राजनीती में हाथ आजमाते रहे. अंततः लालू यादव की पार्टी में उनका प्रवेश हुआ. लेकिन इसी बीच वर्ष 2016 में पहली बार एमएलसी का चुनाव जीते. बाद में वर्ष 2020 के विधासभा चुनाव में राजद के टिकट पर दानापुर से चुनाव मैदान में उतरे और जीत हासिल की. उस दौरान चुनावी हलफनामा के अनुसार रीतलाल के खिलाफ 33 मामले दर्ज थे.