Ritlal Yadav News: RJD विधायक रीतलाल यादव से लालू-तेजस्वी ने किया किनारा, जेल में हत्या का बाहुबली नेता को सता रहा डर, आवेदन देकर की बड़ी मांग
Ritlal Yadav News: राजद के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव अकेले पड़ गए हैं। लालू-तेजस्वी ने रीतलाल से किनारा कर लिया है, भागलपुर जेल में बंद राजद विधायक ने अब जज को आवेदन देकर बड़ी मांग भी की है।

Ritlal Yadav News: हुजूर, मुझे इच्छा मृत्यु दे दीजिए…ये कहना था दानापुर के राजद विधायक और बाहुबली नेता रीतलाल यादव का जब उनको पेशी के लिए पटना सिविल कोर्ट लाया गया था। कोर्ट में जज के सामने गिड़गिड़ाते हुए रीतलाल यादव ने कई बातों को रखा। वहीं इसके बाद रीतलाल यादव ने बेऊर जेल में रहने के लिए आवेदन भी दिया है। रीतलाल यादव का कहना है कि उनपर केस पर केस लादा जा रहा है और उनकी पार्टी से भी कोई नेता उनसे मिलने नहीं आ रहे हैं। यही नहीं रीतलाल यादव को जेल में हत्या का डर भी सता रहा है। रीतलाल यादव से जेल में ना तो कोई मिलने जा रहा है ना ही उनके लिए बाहर से कोई मदद की जा रही है। लालू-तेजस्वी ने भी उनसे किनारा कर लिया है।
लालू-तेजस्वी ने किया किनारा
दरअसल, बिहार में विधानसभा चुनाव होना है ऐसे में माना जा रहा है कि राजद की ओर से कोई भी ऐसा कदम नहीं उठाया जाएगा जिससे जनता की नजरों में पार्टी की छवि खराब हो। राजद विधायक ने बिल्डर से 50 लाख की रंगदारी मांगने के आरोप में दानापुर कोर्ट में रीतलाल यादव ने सरेंडर किया था जिसके बाद उन्हें बेऊर जेल में रखा गया था। फिलहाल वो भागलपुर जेल में बंद हैं। रीतलाल यादव की गिरफ्तारी के बाद ना ही लालू यादव की ओर से कोई बयान दिया गया और ना ही तेजस्वी यादव की ओर से अब तक कोई बयान दिया गया है। चूंकि रीतलाल यादव आपराधिक मामले में जेल में बंद हैं और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार अपराधिक मामलों को लेकर बिहार सरकार पर हमलावर हैं ऐसे में राजनीतिक जानकारों की मानें तो चुनाव के समय लालू-तेजस्वी या पार्टी के नेताओं का राजद विधायक का साथ आना घाटे का सौदा हो सकता है। जिसे देखते हुए पार्टी ने रीतलाल यादव से दूरी बना ली है।
पत्नी ने जताई हत्या की आशंका
विधायक की पत्नी रिंकू देवी ने 2 जुलाई को विधानसभा अध्यक्ष से मिलकर जेल में हत्या की साजिश की आशंका जताई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि एक पुलिस अधिकारी रीतलाल की हत्या करवाना चाहता है और यदि उन्होंने नाम लिया तो उनकी व उनके बच्चों की भी हत्या हो सकती है। उनका आरोप है कि विधायक को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्हें इलाज की सुविधा नहीं मिल रही है और कोर्ट में पेशी के दौरान ही उनकी हत्या की साजिश रची जा रही है। वहीं जेल में अब रीतलाल यादव ने भी अपनी हत्या की आशंका जताई है। रीतलाल यादव ने खुद को बेऊर जेल में रखने के लिए आवेदन भी दिया है। हालांकि फिलहाल कोर्ट से कोई फैसला नहीं आया है।
कल पेशी के लिए आए थे राजद विधायक
गौरतलब हो कि, राजद के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव ने 30 जुलाई को पटना सिविल कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था। पेशी के दौरान बाहुबली विधायक ने जज के सामने गिड़गिड़ाते हुए कहा कि "हुजूर, मुझे इच्छा मृत्यु दे दीजिए। मुझ पर लगातार केस दर केस लादा जा रहा है। अब मेरी हालत यह हो गई है कि मेरा यहां कोई पैरवी करने वाला नहीं बचा। मैं थक चुका हूं। मेरा ट्रांसफर बेऊर जेल में किया जाए।" बता दें कि रीतलाल यादव को पहले पटना के बेऊर जेल में रखा गया, लेकिन 1 मई को उन्हें भागलपुर सेंट्रल जेल में शिफ्ट कर दिया गया। तब से वे वहीं बंद हैं।
पार्टी ने छोड़ा साथ
17 अप्रैल को कोर्ट में सरेंडर करने के बाद से रीतलाल यादव जेल में हैं। लेकिन अब तक RJD की ओर से कोई नेता उनसे मिलने नहीं गया है न ही पार्टी ने कोई बयान दिया है। सरेंडर करते समय विधायक ने कहा था कि उन्हें राजनीतिक षड्यंत्र के तहत फंसाया जा रहा है और एक पुलिस अधिकारी से उनकी जान को खतरा है। अब जब उनकी पत्नी ने हत्या की आशंका जताई है। तब भी पार्टी का रवैया तटस्थ बना हुआ है।
पत्नी की नौकरी पर भी खतरा
पुलिस मुख्यालय ने हाल ही में विधायक की पत्नी रिंकू कुमारी के खिलाफ कार्रवाई के लिए शिक्षा विभाग को पत्र भेजा है। रिंकू सरकारी स्कूल में नियोजित शिक्षक हैं, लेकिन जांच में सामने आया है कि वे 2017 से एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में बिजनेस पार्टनर भी हैं जो नियम के खिलाफ है। इसके अलावा, पुलिस ने रीतलाल के चार करीबी समर्थकों के खिलाफ भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जबरन वसूली के एक मामले में 23 जून को उनके समर्थकों के 12 ठिकानों पर छापेमारी की गई थी।
PMLA के तहत कार्रवाई की तैयारी
प्रशासन रीतलाल यादव और उनके भाई पिंकू यादव की संपत्ति की जांच में जुटा है। 21 जून को खबर आई कि PMLA एक्ट के तहत अवैध तरीके से अर्जित संपत्ति जब्त करने की तैयारी चल रही है। अब तक पटना पुलिस को 100 से ज्यादा फ्लैट्स और जमीन के प्लॉट्स का पता चला है जो कथित रूप से गलत तरीके से खरीदे गए हैं। राज्य से बाहर की संपत्तियों की भी जांच हो रही है।
जेल में मिलने नहीं आते घरवाले
भागलपुर जेल में बंद रीतलाल को पटना कोर्ट में पेशी के लिए हर बार करीब 500 किलोमीटर की यात्रा करनी पड़ती है। पटना से भागलपुर की दूरी लगभग 247 किलोमीटर है जिससे परिजनों के लिए भी नियमित रूप से मुलाकात करना कठिन हो गया है। वहीं, पुलिस का तर्क है कि बाहुबली विधायक को भागलपुर भेजने का मकसद यह है कि वहां उनके गुर्गे उनसे संपर्क नहीं कर पाएं और जेल से कोई आपराधिक गतिविधि संचालित न हो।