लालू यादव 13वीं बार बने राजद राष्ट्रीय अध्यक्ष, विधानसभा चुनाव को लेकर तेजस्वी को बड़ी जिम्मेदारी, लेंगे ये फैसले
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में एक बार से लालू यादव की ताजपोशी हुई है जबकि तेजस्वी को अहम जिम्मेदारी मिली है.

Lalu Yadav: राजद सुप्रीमो लालू यादव की शनिवार को एक बार फिर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में ताजपोशी हुई। लालू यादव 13वीं बार राजद राष्ट्रीय अध्यक्ष बने। उन्हें पार्टी नेताओं ने प्रमाण पत्र और पुष्प गुच्छ देकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की बधाई दी. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की राष्ट्रीय परिषद की महत्वपूर्ण बैठक आज यानी 5 जुलाई को पटना के बापू सभागार में आयोजित हो रही है। इस बैठक की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. रामचन्द्र पूर्वे कर रहे हैं.
इसके साथ ही आज राजद का 29वां स्थापना दिवस भी है। ऐसे में आज राजद के लिए अहम दिन है। राजद की राष्ट्रीय परिषद की बैठक भी आज होनी है। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजद के लिए आज के कार्यक्रम अहम माने जा रहे हैं। सूत्रों की मानें तो आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को भी बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। लालू यादव आज तेजस्वी यादव को बड़ी जिम्मेदारी दे सकते हैं।
28 साल से पार्टी की कमान लालू के हाथों में
गौरतलब है कि लालू यादव ने 1997 में जनता दल से अलग होकर RJD का गठन किया था और तभी से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हुए हैं। बीते 28 वर्षों में उन्होंने पार्टी को कई उतार-चढ़ाव से निकालते हुए राष्ट्रीय मंच पर मजबूती से खड़ा रखा है। इस बैठक को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों से भी जोड़कर देखा जा रहा है।
तेजस्वी को बड़ी जिम्मेदारी
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तेजस्वी यादव को बड़ी जिम्मेदारी देने की चर्चा है. इसमें चुनाव से जुडी पार्टी की गतिविधियों के संचालन सहित प्रचार एवं उम्मीदवारों के नाम तय करने वाली कमिटी का प्रमुख बनाने में तेजस्वी यादव की अहम भूमिका होगी.
रंजन की रिपोर्ट