Shibu Soren Death: शिबू सोरेन ने 81 वर्ष के उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, पूर्व सीएम के निधन पर लालू यादव का बड़ा बयान, रोने लगे...
Shibu Soren Death: झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन ने 81 साल के उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। शिबू सोरेन के निधन के बाद राजद सुप्रीमो लालू यादव ने बड़ा बयान दिया है...

Shibu Soren Death: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन ने 81 साल के उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में शिबू सोरेन ने आखिरी सांस ली। शिबू सोरेन लंबे समय से बीमार थे। वहीं आज सुबह सुबह उनके निधन की खबर से राजनीति में शोक की लहर है। इसी बीच शिबू सोरेन के निधन पर राजद सुप्रीमो लालू यादव का बड़ा बयान सामने आया है। लालू यादव ने शिबू सोरेन के निधन पर शोक जताया है।
बहुत अफसोस है
राजद सुप्रीमो लालू यादव ने कहा कि, शिबू सोरेन दलित दलित आदिवासियों के महान नेता थें और हमसे उनका घनिष्ठ संबंध था। बहुत अफसोस है, हम श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और उनके आत्मा को शांति मिले। लालू यादव ने आगे कहा कि हम उनके परिवार को और उनके आश्रितों को सांत्वना देते हैं।
सब के नेता थे शिबू
राजद सुप्रीमो ने कहा कि शिबू सोरेन का निधन राजनीति के लिए क्षति है। हेमंत सोरेन से उनकी बात नहीं हुई है वो उनसे बात करेंगे। उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन सब के नेता थे, लंवे समय तक हम दोनों साथ रहे। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें।
सीएम ने दी जानकारी
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, जो उनके पुत्र भी हैं, ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा:"आदरणीय दिशोम गुरुजी हम सभी को छोड़कर चले गए हैं। आज मैं शून्य हो गया हूं..."झारखंड के जनमानस में "गुरुजी" के नाम से लोकप्रिय शिबू सोरेन आदिवासी आंदोलन के प्रतीक रहे। उन्होंने आदिवासियों के हक, सम्मान और ज़मीन के लिए आजीवन संघर्ष किया और झारखंड राज्य के गठन से लेकर उसकी आत्मा गढ़ने तक हर मोर्चे पर नेतृत्व किया।
पटना से अभिजीत की रिपोर्ट