Shibu Soren Death: बहुत याद आएंगे... शिबू सोरेन पर भावुक हुए लालू यादव, अंतिम संस्कार के पहले मित्र को ऐसे किया याद....
Shibu Soren Death: झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन ने 81 साल के उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। आज रामगढ़ में उनका अंतिम संस्कार होना है। शिबू सोरेन के निधन के बाद राजद सुप्रीमो लालू यादव ने बड़ा बयान दिया है...

Shibu Soren Death: झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन ने 81 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। आज रामगढ़ में उनका अंतिम संस्कार होगा। वहीं शिबू सोरेन के अंतिम संस्कार से पहले राजद सुप्रीमो लालू यादव भावुक नजर आए। लालू यादव ने कहा कि उन्हें शिबू सोरेन बहुत याद आएंगे। बता दें कि आज शिबू सोरेन का अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनके अंतिम संस्कार में तमाम बड़े नेता शामिल होंगे। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी रांची पहुंच गए हैं।
भावुक हुए लालू
वहीं राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने शिबू सोरेन के अंतिम संस्कार को लेकर कहा कि तेजस्वी यादव वहां गए हैं। उनकी बहुत याद आती है। हम लोगों के बीच नहीं रहे हैं..वह हमारे मित्रों के मित्र रहे हैं। बहुत दुख होता है। हमारा पारिवारिक रिश्ता था उनसे, उनका जाना राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है।
तेजस्वी के सवाल पर चुप्पी
वहीं जब तेजस्वी यादव को चुनाव आयोग का नोटिस जारी करने और नीतीश कुमार के द्वारा चुनावी वर्ष में घोषणा पर घोषणा के सवाल किया गया तो लालू प्रसाद यादव ने चुप्पी साध ली और आगे बढ़ गए। बता दें कि बीते दिन भी जब शिबू सोरेन की निधन का समाचार मिला था तब लालू यादव भावुक हो गए थे।
पटना से अभिजीत की रिपोर्ट