पटना लौटे लालू यादव: बेटी मीसा का मिला हाथ, तो समर्थकों ने लगाए नारे; कोर्ट में आरोप तय होने के बाद पहली बार बिहार लौटे

आंखों के सफल ऑपरेशन और दिल्ली की अदालत में 'लैंड फॉर जॉब' केस में आरोप तय होने के बाद राजद प्रमुख लालू यादव अपनी बेटी मीसा भारती के साथ शनिवार को पटना पहुंचे।

पटना लौटे लालू यादव: बेटी मीसा का मिला हाथ, तो समर्थकों ने ल

Patna - लंबे समय बाद पटना लौटे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एक बिल्कुल अलग और कूल लुक में नजर आए। आंखों के ऑपरेशन के बाद सुरक्षा के लिहाज से उन्होंने काला चश्मा पहन रखा था और सिर पर काले रंग की बीनी कैप (ऊनी टोपी) लगा रखी थी। उनके इस 'रॉकस्टार' लुक को देखकर एयरपोर्ट पर मौजूद समर्थकों में भारी उत्साह दिखा। लालू के साथ उनकी बड़ी बेटी और सांसद मीसा भारती भी मौजूद रहीं। 

लैंड फॉर जॉब केस पर मीसा भारती का प्रहार


एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए मीसा भारती ने केंद्र सरकार और जांच एजेंसियों पर जमकर निशाना साधा। 'लैंड फॉर जॉब' मामले में आरोप तय होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि"आरोप तय होना एक कानूनी प्रक्रिया है और हम इसका सामना मजबूती से करेंगे। यह पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित मामला है, जिसे चुनाव को देखते हुए तूल दिया जा रहा है।" 

स्वास्थ्य और कानूनी चुनौतियों के बीच वापसी

लालू यादव हाल ही में आंखों का ऑपरेशन कराकर लौटे हैं। हालांकि, दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में उन पर और उनके परिवार पर लगे आरोपों ने राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया है। पटना पहुंचने के बाद लालू यादव सीधे राबड़ी आवास के लिए रवाना हो गए, जहां पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ उनकी मुलाकात संभावित है।