Bihar Politics: लालू यादव की ताजपोशी आज, 13वीं बार बनेंगे राजद राष्ट्रीय अध्यक्ष, पार्टी के 29वां स्थापना दिवस के दिन तेजस्वी को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी

Bihar Politics: लालू यादव आज एक बार फिर राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनेंगे वह 13वीं बार राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनेंगे। साथ ही आज पार्टी का 29वां स्थापना दिवस भी है। माना जा रहा है आज तेजस्वी को बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी।

लालू तेजस्वी
लालू की ताजपोशी - फोटो : social media

Bihar Politics: राजद सुप्रीमो लालू यादव की आज एक बार फिर ताजपोशी की जाएगी। लालू यादव 13वीं बार राजद राष्ट्रीय अध्यक्ष बनेंगे। वहीं इसके साथ ही आज राजद का 29वां स्थापना दिवस भी है। ऐसे में आज राजद के लिए अहम दिन है। राजद की राष्ट्रीय परिषद की बैठक भी आज होनी है। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजद के लिए आज के कार्यक्रम अहम माने जा रहे हैं। सूत्रों की मानें तो आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को भी बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। लालू यादव आज तेजस्वी यादव को बड़ी जिम्मेदारी दे सकते हैं।

लालू की ताजपोशी 

दरअसल, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की राष्ट्रीय परिषद की महत्वपूर्ण बैठक आज यानी 5 जुलाई को पटना के बापू सभागार में आयोजित होगी। इस बैठक की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. रामचन्द्र पूर्वे करेंगे। इस बैठक में लालू प्रसाद यादव को एक बार फिर से पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया जाएगा और उनकी ताजपोशी होगी। 

13वीं बार बनेंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष

दरअसल, बीते 23 जून को लालू यादव ने पटना स्थित पार्टी कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया था। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद थे। नामांकन के बाद तेजस्वी यादव ने कहा था कि, लालू यादव ने 12 टर्म तक पार्टी का नेतृत्व किया है। उनके फिर से अध्यक्ष बनने से कार्यकर्ताओं में उत्साह है और हमें भरोसा है कि उनके नेतृत्व में आने वाले चुनावों में पार्टी जीत हासिल करेगी।

28 साल से पार्टी की कमान लालू के हाथों में

गौरतलब है कि लालू यादव ने 1997 में जनता दल से अलग होकर RJD का गठन किया था और तभी से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हुए हैं। बीते 28 वर्षों में उन्होंने पार्टी को कई उतार-चढ़ाव से निकालते हुए राष्ट्रीय मंच पर मजबूती से खड़ा रखा है। इस बैठक को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में चुनावी रणनीति पर चर्चा

इधर शुक्रवार को पटना के होटल मौर्या में RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता लालू यादव ने की। बैठक के बाद पार्टी नेता भाई वीरेंद्र ने कहा कि, हमारा शीर्ष नेतृत्व तय करेगा कि आगे की रणनीति क्या होगी। बैठक में कई प्रस्ताव पारित किए गए हैं। 5 जुलाई को लालू यादव की ताजपोशी और खुला अधिवेशन होगा जिसमें कई राज्यों के अध्यक्ष भी भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव और पार्टी कार्यकर्ताओं ने एनडीए से मुकाबले के लिए पूरी तरह कमर कस ली है।