Lalu Yadav: लालू यादव के घर होगी कुर्की जब्ती ! राजद सुप्रीमो के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया आदेश, इस मामले में गिरी गाज

Lalu Yadav : चारा घोटाला के मामले में दोषी करार दिए जा चुके और नौकरी के बदले जमीन घोटाला का आरोप झेल रहे राजद सुप्रीमो लालू यादव की मुश्किलें बढ़ गई हैं. उन्हें एक मामले में कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने कुर्की जब्ती का आदेश दिया है.

Lalu Yadav
Lalu Yadav confiscated- फोटो : news4nation

Lalu Yadav: राजद सुप्रीमो लालू यादव एक ओर मुश्किल में घिर गए हैं. उनके ऊपर अब कुर्की जब्ती की तलवार लटक रही है. बाकयदा इसे लेकर कोर्ट ने आदेश भी जारी कर दिया है जिसके बाद लालू यादव के यहां कुर्की की प्रक्रिया हो सकती है. लालू यादव के खिलाफ कोर्ट का यह आदेश सिवान से जारी हुआ है. करीब 15 साल पुराने मामले में सिवान कोर्ट ने यह आदेश जारी किया है जिसके तहत  राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव आचार संहिता का उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ था. 


लालू यादव से जुड़ा यह मामला 2011 का है ,जब विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र संख्या 109 महाराजगंज के राजद प्रत्याशी परमेश्वर सिंह के समर्थन में तत्कालीन रेल मंत्री एवं राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव आचार संहिता का उल्लंघन कर भाषण दिए थे। जिस स्थल पर उन्होंने भाषण दिया था वहां पर पूर्व से धारा 144 लगी हुई थी और ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग करना वर्जित था। किंतु लालू प्रसाद यादव ने ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग करते हुए भाषण दिया. इसे लेकर उनके विरुद्ध आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ था।  


इसी मामले में  उनकी लगातार अनुपस्थिति को देखते हुए  एसीजेएम  प्रथम सिवान की अदालत ने कुर्की जप्ती की प्रक्रिया जारी करने का आज आदेश पारित किया है । इस मामले की अगली सुनवाई की तिथि 30 मई 2025 सुनवाई के लिए निश्चित हुई है। गौरतलब है कि लालू यादव पहले ही चारा घोटाला के मामले में दोषी करार दिए जा चुके हैं. हालांकि फ़िलहाल वे जमानत पर चल रहे हैं. वहीं उनके खिलाफ नौकरी के बदले जमीन घोटाला का भी आरोप है. इसमें केंद्रीय एजेंसियों की जांच जारी है. इन सबके बीच अब लालू यादव पर कुर्की की प्रक्रिया जारी करने क़ा आदेश सिवान कोर्ट ने जारी कर दिया है. 

Nsmch
NIHER