LATEST NEWS

Land for Job Case: लैंड फॉर जॉब मामले में आज होगी अहम सुनवाई, लालू-तेज प्रताप और तेजस्वी की बढ़ेगी मुश्किल

Land for Job Case: लालू परिवार की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। आज दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में लैंड फॉर जॉब मामले में अहम सुनवाई होगी।

land for job case
land for job case today hearing- फोटो : social media

Land for Job Case: राजद सुप्रीमो लालू यादव की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। लैंड फॉर जॉब मामले में लालू परिवार के खिलाफ कार्रवाई जारी है। वहीं आज एक बार फिर लैंड फॉर जॉब घोटाले में मंगलवार को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होगी। इस दौरान राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव और बेटी हेमा यादव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत में उपस्थित रहेंगे।

CBI की चार्जशीट और आरोपियों को समन

इससे पहले 25 फरवरी को हुई सुनवाई में कोर्ट ने CBI द्वारा दाखिल फाइनल चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए सभी आरोपियों को समन भेजा था। अदालत ने लालू यादव, तेज प्रताप और हेमा यादव को 11 मार्च को पेश होने का आदेश दिया था। CBI ने इस मामले में लालू यादव समेत 78 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। इसमें 30 लोक सेवकों को आरोपी बनाया गया है।

कोर्ट ले सकता है बड़ा फैसला 

CBI ने कहा कि उसने रेलवे बोर्ड के अधिकारी आर के महाजन के खिलाफ केस की अनुमति ले ली है और गवाहों की लिस्ट भी तैयार कर ली गई है। इससे पहले 16 जनवरी को कोर्ट ने निर्देश दिया था कि यदि 30 जनवरी तक महाजन के खिलाफ स्वीकृति नहीं मिलती तो सक्षम अधिकारी को इसका स्पष्टीकरण देना होगा। आज की सुनवाई में CBI के चार्जशीट पर आगे की कार्रवाई तय होगी। कोर्ट मामले की गवाही और अन्य कानूनी प्रक्रियाओं पर भी फैसला ले सकता है।

लालू-तेजस्वी से हो चुकी है लंबी पूछताछ

जनवरी 2024 में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने लैंड फॉर जॉब्स घोटाले में लालू यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव से घंटों पूछताछ की थी। 20 जनवरी को ED की दिल्ली और पटना टीम ने लालू यादव से 10 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी। सूत्रों के मुताबिक, लालू से 50 से ज्यादा सवाल पूछे गए, जिनका उन्होंने ज्यादातर जवाब हां या ना में ही दिया। पूछताछ के दौरान कई बार वे झल्ला भी गए थे। 30 जनवरी को तेजस्वी यादव से लगभग 10-11 घंटे की पूछताछ हुई थी।

Editor's Picks