Bihar News: बिहार में जमीन माफियाओं ने बेच दी NHAI की जमीन, सरकारी भूमि पर बसा कॉलोनी, सीएम नीतीश ने आरओबी का किया था शिलान्यास
Bihar News: बिहार में जमीन माफियाओं का आतंक दिखने को मिला है। जमीन माफियाओं ने NHAI की जमीन को कब्जा कर आम लोगों को बेच दिया..पढ़िए आगे...

बिहार में जमीन माफियाओं का ऐसा खेल उजागर हुआ है जिसे जान अधिकारी तो अधिकारी सरकार के भी होश उड़ गए हैं। मामला मुजफ्फरपुर का है। दरअसल, जिले में जमीन माफिया इतने सक्रिय और ढीठ हो गए हैं कि उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की सरकारी जमीन तक को बेच डाला। मामला पुराने एनएच-28 और नए एनएच-122 का है। जहां 1964 में सड़क चौड़ीकरण और परियोजनाओं के लिए अधिगृहीत जमीन को अवैध रूप से बेच दिया गया। अब इस जमीन पर कॉलोनियां बस गई हैं, जिससे रामदयालु में रेलवे ओवरब्रिज (ROB) और सड़क चौड़ीकरण का कार्य संकट में फंस गया है।
सीएम नीतीश ने हाल में किया था उद्घाटन
जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में रामदयालु में ROB और समस्तीपुर रोड को फोरलेन बनाने का शिलान्यास किया था। लेकिन अतिक्रमण के कारण निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है। NHAI के परियोजना निदेशक ने इस मामले में जिला प्रशासन को पत्र लिखते हुए सभी साक्ष्य और अतिक्रमण की तस्वीरें उपलब्ध कराई हैं। उन्होंने मांग की है कि तुरंत कार्रवाई कर जमीन को मुक्त कराया जाए।
सरकारी जमीन आम जनता को बेचा
परियोजना निदेशक ने बताया कि 1963-64 में अधिग्रहित इस जमीन के बदले सभी रैयतों को मुआवजा भुगतान कर दिया गया था। इसके बावजूद भू-माफियाओं ने इस जमीन को आम जनता को बेच दिया और मुशहरी अंचल से उसका दाखिल-खारिज तक करा लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि स्थानीय सीओ दाखिल-खारिज की प्रक्रिया पूरी कर अतिक्रमण को वैध ठहराने में मदद कर रहे हैं।
जमीन माफिया का आतंक
रामदयालु अतरदह उर्फ सलाहपुर बुधन इलाके में एक-दो नहीं बल्कि सरकारी जमीन पर दर्जनों पक्के मकान खड़े हो चुके हैं। NHAI ने स्पष्ट किया कि रामदयालु ओवरब्रिज बनने से पहले जो जमीन सड़क के लिए ली गई थी, वह बाद में खाली रह गई। इसी का फायदा उठाकर जमीन माफिया ने कब्जा कर अवैध बिक्री शुरू कर दी। अब अरबों रुपये की इस गड़बड़ी ने ROB और फोरलेन निर्माण पर संकट खड़ा कर दिया है।