Bihar News : बिहार में कामकाजी लोगों के लिए खुशखबरी, छुट्टियों के दिन भी होगी जमीन की रजिस्ट्री, सरकार ने जारी किया आदेश
Bihar News : बिहार में अब छुट्टियों के दिन भी जमीन की रजिस्ट्री की जाएगी. राजस्व बढाने के लिए बिहार सरकार ने यह कदम उठाया है......पढ़िए आगे
PATNA : बिहार सरकार ने राजस्व संग्रह को बढ़ाने और आम जनता को बड़ी राहत देने के उद्देश्य से एक ऐतिहासिक फैसला लिया है। नए आदेश के अनुसार, जनवरी 2026 के पूरे महीने राज्य के सभी निबंधन कार्यालय रविवार और अन्य घोषित अवकाशों के दिन भी खुले रहेंगे। मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग ने इस संबंध में आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है।
रविवार को भी होगी जमीन की रजिस्ट्री
आमतौर पर सरकारी छुट्टियों और रविवार को निबंधन कार्यालय बंद रहते हैं, जिससे कामकाजी लोगों को अपनी संपत्ति का निबंधन कराने के लिए दफ्तर से छुट्टी लेनी पड़ती थी। सरकार के इस फैसले से अब लोग छुट्टी के दिन भी आसानी से दस्तावेजों का निबंधन करा सकेंगे। यह व्यवस्था केवल जनवरी माह के लिए ही प्रभावी रहेगी।
भीड़ से मिलेगी मुक्ति, राजस्व में होगा इजाफा
विभाग का मानना है कि इस कदम से कार्यदिवसों (Working Days) के दौरान कार्यालयों में होने वाली भारी भीड़ को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी। साथ ही, वित्तीय वर्ष के अंतिम चरण की ओर बढ़ते हुए सरकार को उम्मीद है कि इससे निबंधन की संख्या बढ़ेगी और सरकारी राजस्व में उल्लेखनीय बढ़ोतरी होगी।
राष्ट्रीय अवकाशों पर रहेगी छुट्टी
अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि यह छूट केवल सामान्य अवकाशों और रविवार के लिए है। 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) जैसे राष्ट्रीय अवकाशों के दिन निबंधन कार्यालय पूरी तरह बंद रहेंगे। शेष सभी छुट्टियों में कार्यालय सामान्य दिनों की तरह ही संचालित होंगे और सभी कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।