Bihar News: नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म मामले में लंका कॉलोनी का 'रावण' गिरफ्तार, होटल के कमरे में दिया था घटना को अंजाम

Bihar News: नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म मामले में पटना पुलिस ने लंका कॉलोनी के रहने वाले रावण को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने होटल के कमरे में घटना को अंजाम दिया था।

आरोपी गिरफ्तार
आरोपी गिरफ्तार - फोटो : reporter

Bihar News: राजधानी में बीते 22 जुलाई को गैंग रेप की घटना मामले में पटना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।  पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले चौथे अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। चौथे अपराधी को दानापुर थाना पुलिस की एसआईटी टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घटना के चौथे आरोपी रावण कवि राज उर्फ विशाल कुमार को गिरफ्तार किया है। जो दानापुर थाना क्षेत्र स्थित लंका कॉलोनी के रहने वाला है।  

आरोपी गिरफ्तार 

बताया जा रहा है कि, इस आरोपी ने नाबालिग को वीडियो वायरल करने की धमकी देता था। इसके पास से पुलिस ने सोने की कान की बालियों को बरामद किया है। दरअसल, नाबालिग बच्ची को झांसा देकर होटल के कमरे में चार लड़कों के द्वारा गैंग रेप की घटना को अंजाम दिया गया था। और आरोपी नाबालिग को वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहे थे। आरोपी पीड़िता के परिवार को धमकी देकर आभूषण की उगाही कर रहा था। 

जांच में जुटी पुलिस 

इस मामले में पटना पुलिस ने मामला दर्ज कर आभूषण दुकानदार सहित 3 को कुछ दिन पहले ही गिरफ्तार किया था। वहीं अब पुलिस ने इस घटना में शामिल चौथे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी रावण कवि राज उर्फ विशाल कुमार को  न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। वहीं पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तों का स्पीडी ट्रायल करा सभी को सख्त से सख्त सजा दिलाने का कार्य करेगी । 

पटना से अनिल कि रिपोर्ट