Bihar Teacher News: विशिष्ट शिक्षक बनने का आखिरी मौका, इस दिन से ऐसे करें आवेदन, जानिए कब होगा एग्जाम
Bihar Teacher News: शिक्षकों के पास अब विशिष्ट शिक्षक बनने का आखिरी मौका है। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष ने अंतिम और पांचवें समक्षता परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए तिथि का ऐलान कर दिया है। साथ ही ये भी बताया है कि परीक्षा का आयोजन कब होगा?
Bihar Teacher News: बिहार में विशिष्ट शिक्षक बनने के लिए अब शिक्षकों के पास आखिरी मौका है। नीतीश सरकार की ओर से शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक का दर्जा देने के लिए 5 मौके दिए जा रहे हैं। जिनमें से 4 मौके दिए जा चुके हैं वहीं अब अंतिम मौका बाकी है। इस बार अगर कोई शिक्षक विशिष्ट शिक्षक बनने से चूक जाएंगे तो उन्हें फिर मौका नहीं मिलेगी। दरअसल, बीते दिन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने चतुर्थ सक्षमता परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। वहीं साथ ही बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने यह भी जानकारी दी है कि 5वें सक्षमता परीक्षा के लिए शिक्षक कब से और कैसे आवेदन कर सकते हैं।
शिक्षकों के पास आखिरी मौका
बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि नियोजित शिक्षकों के लिए कुल पांच बार सक्षमता परीक्षा आयोजित की जानी है, जिनमें से चार चरण पूरे हो चुके हैं। पांचवीं और अंतिम सक्षमता परीक्षा फरवरी में आयोजित की जाएगी। शिक्षा विभाग के अनुसार, सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले नियोजित शिक्षकों को ही ‘विशिष्ट शिक्षक’ का लाभ दिया जाएगा। जो शिक्षक अब तक किसी भी चरण में शामिल नहीं हुए हैं या अनुत्तीर्ण रहे हैं, उनके लिए यह अंतिम अवसर है। पांचवें चरण में भी असफल रहने पर वे विशिष्ट शिक्षक के लाभ से वंचित रह जाएंगे।
31 दिसंबर से 9 जनवरी तक करें आवेदन
आनंद किशोर ने बताया कि पांचवें चरण की सक्षमता परीक्षा में शामिल होने के लिए 31 दिसंबर से 9 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। जिन अभ्यर्थियों ने चतुर्थ और पंचम दोनों परीक्षाओं के लिए पहले से रजिस्ट्रेशन कर रखा है, उन्हें केवल परीक्षा शुल्क जमा करना होगा, जबकि अन्य अभ्यर्थियों को पूरी आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी। पंचम सक्षमता परीक्षा का आयोजन जनवरी के अंतिम या फरवरी के पहले सप्ताह में संभावित है, जबकि इसका परिणाम फरवरी के अंतिम सप्ताह में जारी किया जाएगा।
2 लाख से अधिक शिक्षक बनें विशिष्ठ शिक्षक
गौरतलब हो कि, बिहार में करीब 3.60 लाख नियोजित शिक्षक सक्षमता परीक्षा में शामिल होने की योग्यता रखते हैं। अब तक 2 लाख 66 हजार 766 शिक्षक उत्तीर्ण हो चुके हैं, जबकि लगभग 40 हजार नियोजित शिक्षकों ने किसी भी चरण की परीक्षा में अब तक आवेदन नहीं किया है। वहीं बिहार बोर्ड ने बीते दिन चुतर्थ सक्षमता परीक्षा का परिमाण घोषित कर दिया है। अभ्यर्थी समिति की आधिकारिक वेबसाइट https://sakshamtabihar.com पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से लॉगिन आईडी और पासवर्ड डालकर अपना परिणाम देख व डाउनलोड कर सकते हैं।