:patna News:सिपाही भर्ती की आखिरी परीक्षा आज, कुछ चीज़ें जो ले जाना पड़ेगा भारी!,सिपाही बनने की आरज़ू लेकर 16 लाख से ज़्यादा उम्मीदारों की क़िस्मत आज OMR शीट पर तय

Patna News:बिहार की सरज़मीं पर आज एक बड़ा इम्तिहान हो रहा है। ये कोई आम पेपर नहीं, बल्कि उन नौजवानों की उम्मीदों का आखिरी पड़ाव है जो ख़ाकी वर्दी पहनकर

Last exam for constable recruitment

Patna News:बिहार की सरज़मीं पर आज एक बड़ा इम्तिहान हो रहा है। ये कोई आम पेपर नहीं, बल्कि उन नौजवानों की उम्मीदों का आखिरी पड़ाव है जो ख़ाकी वर्दी पहनकर कानून के रखवाले बनने का ख्वाब अपनी आंखों में संजोए बैठे हैं। सिपाही भर्ती परीक्षा के छठे और अंतिम चरण की जंग आज दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक एक ही पाली में लड़ी जा रही है। ये वही परीक्षा है जो मेहनत, मुहब्बत और मर्यादा की मापदंड बन चुकी है।

38 जिलों में 627 परीक्षा केंद्रों पर हो रही इस परीक्षा में पूरे सूबे से लगभग 16.73 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, जबकि खाली सीटें सिर्फ़ 19,838 हैं। ऐसे में हर सवाल, हर सेकंड और हर साँस की क़ीमत है।

प्रशासन ने परीक्षा को नक़ल से पाक और पारदर्शी बनाने के लिए लाजवाब इंतज़ाम किए हैं। हर परीक्षा केंद्र पर CCTV कैमरे और जैमर, दंडाधिकारी की तैनाती, और सुरक्षा बल की गश्ती ने माहौल को ऐसा बना दिया है कि नकलची भी अब दो बार सोचने को मजबूर हैं।

एडमिट कार्ड और पहचान पत्र के बिना परीक्षा में दाख़िल होना मुमकिन नहीं। मोबाइल, ब्लूटूथ, ईयरफोन, स्मार्टवॉच, और नोट्स जैसे तमाम ज़रूरी-ग़ैरज़रूरी गैजेट्स पर सख़्त पाबंदी है।

अब तक की परीक्षाओं में भी कुछ शातिरों ने बाज़ीगरी की कोशिश की, लेकिन पुलिस की सतर्कता के सामने उनके मंसूबे नाकाम रहे — कहीं FIR दर्ज हुई तो कहीं गिरफ्तारी, तो कहीं सीधा निष्कासन।

आज की परीक्षा के बाद अब PET (Physical Efficiency Test) अगली मंज़िल है, जिसमें दौड़, लंबी कूद और दम-ख़म की परख होगी। मगर PET तक वही पहुंचेंगे जो OMR शीट की लड़ाई जीतेंगे।

ये सिर्फ़ परीक्षा नहीं, एक परीक्षा की तहज़ीब है। एक ऐसा लम्हा जब कलम, ईमानदारी और मेहनत मिलकर तय करते हैं कि कौन हक़दार है वर्दी पहनने का और कौन रह जाएगा सिर्फ़ ख्वाब लिए।