Bihar Double Decker Bus Service: शुरू हुई ओपन डबल डेकर बस सेवा, पटना में सवारियां करेंगी गंगा किनारे की सैर, मुंबई जैसी मिलेगी झलक
Bihar Double Decker Bus Service:बिहार की राजधानी पटना में अब पर्यटकों को मुंबई जैसी ओपन डबल डेकर बस की सवारी का रोमांचक अनुभव मिलने लगा है।...

Bihar Double Decker Bus Service:बिहार की राजधानी पटना में अब पर्यटकों को मुंबई जैसी ओपन डबल डेकर बस की सवारी का रोमांचक अनुभव मिलने लगा है। मंगलवार को बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम (BSTDC) ने जेपी गंगा पथ पर पहली बार इस अनोखी सेवा की शुरुआत की। पर्यटन मंत्री राजू सिंह ने हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया।
यह बस सेवा दीघा रोटरी से कंगन घाट तक लगभग 15 किलोमीटर का सफर तय करेगी। रास्ते में पर्यटक गांधी घाट, सभ्यता द्वार, दरभंगा हाउस, महात्मा गांधी सेतु, चित्रगुप्त मंदिर और कंगन घाट जैसे ऐतिहासिक स्थलों का नजारा ले सकेंगे।
बस सेवा शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक चलेगी, जिससे लोग ढलते सूरज और रोशनी में नहाए गंगा तट दोनों का आनंद उठा सकेंगे।
40 सीटें – 20 वातानुकूलित (निचले डेक पर) और 20 खुले आसमान के नीचे (ऊपरी डेक पर)।सुविधाएं – टॉयलेट, रेफ्रिजरेटर और एक टूर गाइड।गाइड रास्ते में आने वाले दर्शनीय स्थलों की पूरी जानकारी देते रहेंगे।
किराया बेहद किफायती
एक तरफ का किराया : ₹50 प्रति व्यक्ति
दोनों तरफ का किराया : ₹100 प्रति व्यक्ति
अधिकारियों का कहना है कि अगर यह सेवा पर्यटकों को पसंद आई, तो बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी।
उद्घाटन समारोह में मौजूद पर्यटन मंत्री राजू सिंह ने कहा कि डबल डेकर बस सेवा गंगा दर्शन का शानदार अनुभव देगी। बिहार में लगातार विकास हो रहा है और पर्यटन को नई पहचान मिल रही है।"
वहीं, BSTDC के प्रबंध निदेशक नंद किशोर ने कहा कि इस पहल से पर्यटन और स्थानीय रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने भरोसा जताया कि गंगा पथ पर यह नई शुरुआत बिहार को पर्यटन के नक्शे पर और मजबूत करेगी।
इस अवसर पर मुख्य अभियंता सुनील कुमार सुमन, प्रबंधक परिवहन रत्नेश कुमार समेत कई विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे।