LATEST NEWS

Bihar News : मसूर कटाई यंत्र का मोकामा टाल में किया गया परीक्षण, किसानों को फसल कटाई में यांत्रिकी सहयोग की शुरू हुई पहल

 Lentil harvesting machine

Bihar News : किसानों को फसल कटाई में यांत्रिकी सहयोग देने की पहल के तहत मोकामा टाल में मसूर कटाई यंत्र का परीक्षण किया गया. डा. राजेंद्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा के अभियंत्रिकी विभाग के दल ने 12 मार्च को मोकामा के शिवनार टाल में मसूर कटाई यंत्र का परिक्षण किया। यह परीक्षण मनोज सिंह के खेत में लगी मसूर की फसल पर किया गया।


विश्वविद्यालय के दल ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा मसूर कटाई यंत्र पर कार्य किया जा रहा है, और वहाँ के मिट्टी में सफल परिक्षण के बाद मोकामा टाल में इसका परीक्षण किया गया था। हालांकि, मोकामा टाल के मिट्टी के स्वरुप के कारण यंत्र का मिट्टी उठाना व दाना झरने जैसी समस्या आई, जिसके कारण परीक्षण को सफल नहीं माना गया।


विभागाध्यक्ष अभियंत्रिकी डा. पी के प्रणव भी इस परीक्षण से संतुष्ट नहीं दिखे और आगे भी प्रयास जारी रखने की बात कही। उन्होंने अगली बार यंत्र को यहीं कार्यशाला लगाकर इस मिट्टी के अनुरुप ढालकर बनाने पर जोर दिया।


Editor's Picks