DEHRI - खबर रोहतास जिला के डेहरी से है। जहां प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने वाले 10 जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों की लाइसेंस को रद्द कर दिया गया। यह लोग गरीबों को दिए जाने वाले नि:शुल्क अनाज वितरण में गड़बड़ी कर रहे थे। यह सभी पीडीएस डीलर डेहरी इलाके के हैं।
डेहरी के एसडीएम श्री प्रताप सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि लगातार ऐसी शिकायत मिल रही थी कि कुछ जन वितरण प्रणाली के विक्रेता लाभुकों को निर्धारित वजन से कम राशन उपलब्ध करा रहे हैं। साथ ही ग्राहकों के साथ दुर्व्यवहार भी किया जा रहा है।
एक पीडीएस डीलर की शिकायत आई कि वह 6 महीना में मात्र 60 लोगों को ही राशन उपलब्ध कराया। गरीबों को नि:शुल्क राशन उपलब्ध कराना सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है। इसमें अनियमिता बरतने वालों पर कठोर कार्रवाई की गई है।
रिपोर्ट रंजन कुमार