Arbitrariness of Auto Drivers: ऑटो चालकों की मनमानी से खतरे में पड़ रही जान, हाईकोर्ट अधिवक्ता हादसे का शिकार

Arbitrariness of Auto Drivers: पटना में चलने वाले ऑटो खतरनाक साबित हो रहे हैं। ऑटो चालकों की मनमानी और लापरवाही के कारण लगातार दुर्घटनाएँ हो रही हैं, जिनमें लोगों को अपनी जान तक गंवानी पड़ रही है।

Arbitrariness of Auto Drivers
ऑटो चालकों की मनमानी से खतरे में पड़ रही जान- फोटो : Reporter

Arbitrariness of Auto Drivers:राजधानी पटना के भूतनाथ मोड़ से बायपास तक का इलाका इन दिनों बेलगाम टेम्पो और हवा-हवाई चालकों के कारण दुर्घटनाओं का गढ़ बनता जा रहा है। इन वाहन चालकों की लापरवाही अब जानलेवा साबित हो रही है।ताजा मामला मंगलवार को सामने आया, जब पटना हाईकोर्ट के एक वरिष्ठ अधिवक्ता दवा लेने के बाद भूतनाथ मोड़ पर सड़क किनारे वाहन का इंतजार कर रहे थे, उसी दौरान एक बेकाबू टेम्पो ने उन्हें पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। अधिवक्ता सड़क पर गिर पड़े और उन्हें कमर व हाथों में गंभीर चोटें आईं। गनीमत रही कि कोई बड़ी जानलेवा क्षति नहीं हुई।

बच्चे चला रहे हैं सवारी वाहन, न लाइसेंस, न अनुभव

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में सैकड़ों की संख्या में टेम्पो और 'हवा-हवाई' नामक छोटे वाहन बिना किसी नियंत्रण के दौड़ते हैं। इनमें से अधिकांश वाहन चलाने वालों के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं होता, और न ही वे वाहन संचालन के न्यूनतम नियमों का पालन करते हैं। कई नाबालिग बच्चे भी सवारी वाहन चलाते देखे गए हैं।

प्रशासनिक चुप्पी, जनता में आक्रोश

स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस और ट्रैफिक विभाग की ओर से इन अवैध वाहनों और चालकों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती। इससे आम राहगीरों और यात्रियों की जान पर हर रोज खतरा मंडराता रहता है।

Nsmch

जनअपील: एसएसपी और डीटीओ करें हस्तक्षेप

स्थानीय जनता ने पटना के एसएसपी और डीटीओ से यह आग्रह किया है कि वे इस गंभीर स्थिति का तत्काल संज्ञान लें और सभी ऐसे वाहनों की ड्राइविंग योग्यता, लाइसेंस और वाहन वैधता की जांच कराएं। साथ ही जो वाहन अवैध रूप से चलाए जा रहे हैं या अनुभवहीन चालकों द्वारा चलाए जा रहे हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

जरूरत है सख्त निगरानी और नियमित चेकिंग की

पटना जैसे बड़े शहर में, जहां हर दिन लाखों लोग सड़क पर निकलते हैं, वहां ऐसी लापरवाही किसी भी दिन एक बड़ा हादसा बन सकती है। ऐसे में प्रशासन को तुरंत सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है ताकि आमजन सुरक्षित और भयमुक्त होकर सड़क का उपयोग कर सकें।


Editor's Picks