Bihar News: नीतीश सरकार का मास्टर प्लान, इन 12 जिलों में होने जा रहा है बड़ा काम, इन लोगों को मिलेगी सुविधा, टेंशन खत्म...

Bihar News: सीएम नीतीश बिहार के विकास को लेकर सजग है। सीएम नीतीश के द्वारा आए दिन कई अहम फैसले लिए जा रहा हैं। इसी कड़ी में सीएम नीतीश ने एक और अहम फैसला लिया है जिससे आम लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। पढ़िए आगे....

industrial townships
12 new industrial townships- फोटो : social media

Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले नीतीश सरकार राज्य में औद्योगिक विकास को नई रफ्तार देने में लगी है। इसी कड़ी में सरकार की ओर से बड़ा फैसला लिया गया है। जिसके तहत इस साल 12 नए जिलों में एकीकृत इंडस्ट्रियल टाउनशिप विकसित करने जा रही है। ये टाउनशिप पाटलिपुत्र, हाजीपुर, फतुआ और मुजफ्फरपुर में पहले से मौजूद औद्योगिक क्षेत्रों के अतिरिक्त होंगी।

मुख्य सचिव का ऐलान 

मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने जानकारी दी कि यह निर्णय मौजूदा औद्योगिक टाउनशिप में जगह की कमी और निवेशकों की बढ़ती मांग को देखते हुए लिया गया है। उन्होंने बताया कि "बिहार बिजनेस कनेक्ट-2024" के आयोजन के बाद राज्य में औसतन हर दिन एक नया औद्योगिक प्लॉट खरीदा जा रहा है जो निवेशकों के विश्वास का संकेत है। इन टाउनशिप्स में 24 घंटे बिजली और पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। इसके साथ ही श्रमिकों के लिए हॉस्टल, उनके बच्चों के लिए स्कूल व कॉलेज, अस्पताल और मनोरंजन केंद्र जैसी सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी। प्रत्येक टाउनशिप कम से कम 1000 एकड़ जमीन पर बनाई जाएगी, ताकि बड़े उद्योगों को समुचित स्थान मिल सके।

इन 12 जिलों में बनेगी इंडस्ट्रियल टाउनशिप

उद्योग विभाग के अनुसार, रोहतास, पश्चिम चंपारण, सारण, पूर्णिया, बेगूसराय, वैशाली, भागलपुर, बांका, जमुई, जहानाबाद, दरभंगा और समस्तीपुर जिलों में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इन टाउनशिप्स में 40 प्रतिशत क्षेत्र को ‘ग्रीन कॉरिडोर’ के रूप में विकसित किया जाएगा। जिससे पर्यावरण के अनुकूल औद्योगिक वातावरण सुनिश्चित किया जा सके।

Nsmch

काम करने वालों के परिवारों को मिलेगी बेहतर जीवन  

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “हमें न केवल उद्योग स्थापित करने की सुविधा देनी है, बल्कि यहां काम करने वाले पेशेवरों और उनके परिवारों के लिए एक बेहतर जीवनशैली भी सुनिश्चित करनी है। इसलिए टाउनशिप्स को आसपास के जिला मुख्यालयों से बेहतर कनेक्टिविटी दी जाएगी।” गौरतलब है कि दिसंबर 2024 में हुए "बिहार बिजनेस कनेक्ट" समिट में 1.80 लाख करोड़ रुपये से अधिक के 423 एमओयू साइन किए गए थे। इस आयोजन में देश के प्रमुख औद्योगिक घरानों के शीर्ष अधिकारी शामिल हुए थे और कई कंपनियों ने बिहार में अपने प्लांट और फैक्ट्री स्थापित करने की प्रतिबद्धता जताई थी।

Editor's Picks