Bihar Politics: राहुल गांधी पर सांसद शांभवी चौधरी का बड़ा हमला, कहा-' नेपाल जैसे हालात पैदा करने के लिए...'
Bihar Politics: एलजेपी (रामविलास) की सांसद शांभवी चौधरी ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर कड़ा हमला बोला। जानें उन्होंने युवाओं, आतंकवाद और लोकतंत्र को लेकर क्या कहा।

Bihar Politics: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की सांसद शांभवी चौधरी ने हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक सोशल मीडिया पोस्ट और उनके करीबी सहयोगी सैम पित्रोदा के बयान को लेकर तीखा हमला बोला। राहुल गांधी ने Gen-Z और लोकतंत्र पर अपनी टिप्पणी में युवाओं को लेकर बातें की थीं, लेकिन इस पर शांभवी चौधरी ने कड़ी आपत्ति जताई।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी युवाओं को नेपाल जैसे हालात पैदा करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं, जो बेहद निंदनीय है। शांभवी का मानना है कि राहुल गांधी युवाओं को अधिकारों की आड़ में अराजकता की ओर धकेलना चाहते हैं। यही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी का नेतृत्व भारत को अंधकार की ओर ले जाने वाला है और उन्हें खुद को “युवा नेता” कहने में शर्म आनी चाहिए।
कांग्रेस की आतंकवादियों के प्रति नरमी: शांभवी चौधरी का आरोप
शांभवी चौधरी ने कांग्रेस पार्टी पर भी सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा आतंकवादियों के प्रति नरमी बरतती रही है। संसद हमले के दोषी अफजल गुरु को ‘बेनेफिट ऑफ डाउट’ दिए जाने की याद दिलाते हुए उन्होंने कहा कि यही कांग्रेस की असली सोच है।उनका आरोप था कि कांग्रेस पाकिस्तान को अपना घर मानती है, जबकि भारत के Gen-Z युवाओं को भड़काकर आंदोलन कराने की कोशिश करती है। यह रवैया देशहित के खिलाफ है और राष्ट्रीय सुरक्षा को कमजोर करता है।
युवा पीढ़ी को भटका रहे हैं राहुल गांधी: शांभवी चौधरी
शांभवी चौधरी ने आगे कहा कि जब पूरी दुनिया भारत की ताकत और लोकतांत्रिक मूल्यों को स्वीकार कर रही है, तब राहुल गांधी और उनके सहयोगी देश की युवा पीढ़ी को भटकाने में लगे हैं। उन्होंने इस रवैये को केवल राजनीति नहीं बल्कि देश की स्थिरता के साथ खिलवाड़ बताया।सांसद का कहना था कि युवाओं को विकास और सशक्तिकरण की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए, न कि कांग्रेस के बहकावे में आकर अराजकता की ओर। बिहार से उठी यह प्रतिक्रिया अब राजनीतिक हलकों में नई बहस का कारण बन गई है।