फतुहा में टुनटुन यादव ने चलाया 'मिशन डोर-टू-डोर, लोजपा रामविलास प्रत्याशी रूपा कुमारी की जीत का दावा

Patna - एनडीए समर्थित लोजपा (रामविलास) प्रत्याशी रूपा कुमारी के प्रतिनिधि टुनटुन यादव ने सोमवार को फतुहा विधानसभा क्षेत्र में अपनी चुनावी धार तेज कर दी। उन्होंने गौहरपुर, छितमा, महुली, माधोपुर, मिर्ज़ापुर और हीरानंदपुर जैसे गांवों में सघन 'डोर-टू-डोर' जनसंपर्क किया।
टुनटुन यादव ने घर-घर जाकर रूपा कुमारी के लिए वोट माँगा और लोगों से सीधा संवाद स्थापित किया। उन्होंने मतदाताओं को एनडीए सरकार के विकास कार्यों का लेखा-जोखा दिया। जनसंपर्क के दौरान उन्हें ग्रामीणों का भरपूर समर्थन और आशीर्वाद मिला, जिससे उनका उत्साह बढ़ा।
मीडिया से बात करते हुए टुनटुन यादव ने विश्वास जताया, "जनता अब विकास पर मुहर लगा रही है। लोगों का अपार स्नेह बता रहा है कि रूपा कुमारी की जीत अब केवल औपचारिकता है। हमारा जीतना तय है।" इस अभियान में स्थानीय एनडीए कार्यकर्ताओं ने भी सक्रिय भूमिका निभाई, जो यह दर्शाता है कि गठबंधन इस सीट पर जीत के लिए पूरीतरहएकजुटहै