लोजपा रामविलास कैंडिडेट रूपा कुमारी को मिला नवल किशोर यादव का समर्थन, फतुहा में दूसरे चुनावी कार्यालय का हुआ उद्घाटन
Patna -: फतुहा विधानसभा सीट पर एनडीए ने अपनी चुनावी तैयारी को और विस्तार देते हुए रविवार को सोनामा बाज़ार में एक और महत्वपूर्ण कार्यालय का उद्घाटन किया। लोजपा (रामविलास) उम्मीदवार रूपा कुमारी के इस दूसरे चुनावी कार्यालय का उद्घाटन विधान पार्षद नवल किशोर यादव ने फीता काटकर किया। यह कार्यालय अब फतुहा के ग्रामीण और व्यावसायिक क्षेत्रों में चुनावी गतिविधियों के समन्वय का केंद्र बनेगा।

उद्घाटन समारोह में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए विधान पार्षद नवल किशोर यादव ने एनडीए की जीत का दावा किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से जनता का अपार समर्थन मिल रहा है, वह स्पष्ट करता है कि फतुहा के मतदाता इस बार बदलाव के लिए तैयार हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर बूथ स्तर पर मेहनत करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर प्रत्याशी रूपा कुमारी और उनके प्रतिनिधि टुनटुन यादव भी मौजूद थे। टुनटुन यादव ने कार्यकर्ताओं और समर्थकों का आभार व्यक्त किया और कहा कि कार्यालयों का यह विस्तार दिखाता है कि एनडीए फतुहा के हर कोने तक पहुँचने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने सभी से क्रमांक संख्या दो पर हेलीकॉप्टर छाप का बटन दबाकर रूपा कुमारी को भारी मतों से जिताने की अपील की। रूपा कुमारी ने कहा कि उनका उद्देश्य फतुहा के विकास में आई 15 साल की रुकावट को दूर करना है।