N4N डेस्क: प्रयागराज महाकुम्भ में माला मनके और रुद्राक्ष की माला बेचने आई मोनालिसा अचानक लाइमलाइट में आ गई. अनोखी भूरी आंखों और मोहक मुस्कान की वजह से मोनालिसा सोशल मीडिया पर देखेत ही देखते रील्स और मिम्स के जरीए वायरल हो गई. नतीजतन मोनालिसा ने शायद जो सपने में भी नहीं सोचा होगा वो हो गया और महज कुछ दिनों में ही उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल गई. न केवल मोनालिसा को फिल्म में काम करने का मौका मिल गया बल्कि लाइफ स्टाइल ही बदल गई गई है. साथ ही साथ सनोज मिश्रा ने मोनालिसा को अपनी फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' के लिए लीड रोल में साइन कर लिया है. अभी इस फिल्म पर काम शुरू करने से पहले सनोज ने मोनालिसा को ग्रूम करने का भी जिम्मा उठा लिया है.
दरअसल मूल रूप से मध्य प्रदेशके महेश्वर की रहने वाली मोनालिसा की सादगी भरी खूबसूरती को महाकुंभ में आए कई श्रद्धालुओं को इंटरनेट पर वायरल कर दिया था. मोनालिसा की सुंदरता से लाइक्स और कमेंट्स की बाढ़ ला दी है. इसके बाद माला बेचने वाली मोनालिसा की पूरी जिंदगी ही बदल गई। फिल्मों के अलावा मोनालिसा को कई बड़े ब्रांड भी अप्रोच कर रहें हैं. मोनालिसा को एक बड़े जूलरी ब्रांड ने अप्रोच किया है. इसके लिए उन्हें लाखों रुपए भी ऑफर किए जा रहे हैं. इस तहत मोनालिसा तमाम प्रोग्राम में शामिल होने के लिए जमकर यात्राए भी कर रही है.
इसी क्रम में निर्देशक सनोज मिश्रा के साथ मोनालिसा पहली बार बिहार पहुची है. रेड कलर की आउटफिट औए खुले बाल में स्टनिंग लुक के साथ एयरपोर्ट से बाहर निकल मोंनोलिसा ने कैमरे के सामने उन्होंने मुस्कुरा कर न केवल पोज दिय बल्कि “नमस्ते पटना” के ज़रिए सब का अभिवादन भी किया. एयरपोर्ट पर वायरल गर्ल के स्वागत में कई लोग मौजूद रहे.