LATEST NEWS

President Draupadi Murmu: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का पहुंची पटना, PMCH के शताब्दी समारोह में बिहार के नाम जुड़ेगी सबसे बड़ी उपलब्धि

पीएमसीएच दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल होने जा रहा है.PMCH के शताब्दी समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के पटना आने पर राज्यपाल, मुख्यमंत्री सहित कई गणमान्य जनों ने स्वागत किया.

President Draupadi Murmu in Patna
President Draupadi Murmu in Patna- फोटो : news4nation

President Draupadi Murmu:  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के पटना पहुंचने पर एयरपोर्ट पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आदि ने स्वागत किया. पीएमसीएच के शताब्दी समारोह में शामिल होने के लिए द्रौपदी मुर्मू पटना आई हैं. वे बापू सभागार में पीएमसीएच के शताब्दी समारोह के कार्यक्रम में शामिल होंगी. 


राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पटना मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल (PMCH) के शताब्दी समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर रही हैं. इस कार्यक्रम में देश-विदेश से लगभग 3500 PMCH के पूर्ववर्ती छात्र भाग लेंगे. इस कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और कई प्रमुख नेता शामिल होंगे. समारोह की संचालन समिति के संयोजक डॉ अरुण कुमार अग्रवाल के अनुसार, इस कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री और पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद भी उपस्थित रहेंगे. 


दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल

 PMCH अब 5,462 बेड वाला अस्पताल बनने जा रहा है. इसमें हेलीपैड की भी सुविधा होगी, जिससे एयर एम्बुलेंस सीधे अस्पताल पहुंच सकेगी. पीएमसीएच दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल होने जा रहा है. 5,540 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस विश्वस्तरीय अस्पताल में मरीजों के लिए 5,462 बेड की सुविधा होगी.


चिकित्सकों को सम्मानित किया

समारोह से पहले होटल मौर्या में एक रात्रिभोज का आयोजन किया गया, जहां स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने चिकित्सकों को सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने घोषणा की कि PMCH दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल बनेगा. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी बिहार के डॉक्टरों की देश-विदेश में उपलब्धियों की सराहना की.


Editor's Picks