LATEST NEWS

Bihar News : पटना के गाँधी मैदान में 18-26 फ़रवरी तक महामृत्युंजय यज्ञ का होगा आयोजन, सनातन धर्म से जुड़ी दिग्गज हस्तियाँ होंगी शामिल

Bihar News : पटना के गाँधी मैदान ने 18 से लेकर 26 फ़रवरी तक महामृत्युंजय यज्ञ का आयोजन किया जायेगा. महाशिवरात्रि के दिन समापन होने वाले इस कार्यक्रम में 108 शिवलिंग की पूजा होगी. पढ़िए आगे

Bihar News : पटना के गाँधी मैदान में 18-26 फ़रवरी तक महामृत्युंजय यज्ञ का होगा आयोजन, सनातन धर्म से जुड़ी दिग्गज हस्तियाँ होंगी शामिल
महामृत्युंजय यज्ञ का आयोजन- फोटो : VANDANA

PATNA : पंचम धाम न्यास का महामृत्युंजय यज्ञ 18 से 26 फरवरी, 2025 तक पटना के गांधी मैदान में होगा। न्यास सनातनी जड़ों से गहराई से जुड़े रहते हुए हिंदुत्व दर्शन को दृढ़ता से कायम रखता है। पद्मभूषण, प्रख्यात चिकित्सक पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा सी पी ठाकुर ने बिहार चैंबर आफ कामर्स में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि न्यास की टीम ने बिहार भर में 108 शिव मंदिरों की अपनी यात्रा सफलतापूर्वक पूरी कर ली है, जिससे राज्य का सनातन धर्म से गहरा संबंध स्थापित होता है। इस पवित्र यात्रा के हिस्से के रूप में, प्राचीन शिव मंदिरों में प्रार्थना और अनुष्ठान किए गए। 

महाशिवरात्रि के दिन समापन होने वाले इस कार्यक्रम में 108 शिवलिंग की पूजा होगी, भक्तों को पार्थिव शिवलिंग स्थापित करने के लिए आमंत्रित किया गया है। पंचम धाम न्यास एक वैश्विक आध्यात्मिक केंद्र के रूप में बिहार के महत्व को पुनः स्थापित करके राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सम्मानित व्यक्ति इंद्रेश कुमार और पंचम धाम परिवार के नेतृत्व में सांस्कृतिक पुनर्जागरण की शुरुआत करने का प्रयास कर रहा है।

 इस प्रयास की परिकल्पना और पहल शैलेश वत्स (महासचिव, पंचम धाम न्यास) द्वारा की गई और हमेशा की तरह शैलेश हीरानंदानी (अध्यक्ष, पंचम धाम न्यास) ने अपना पूर्ण समर्थन दिया। उद्यम के वित्तीय भाग के सर्जक आदर्श राज (सोनू) हैं और बिहार में स्थानीय रसद का समर्थन सिकंदर कुमार ने किया था। इस प्रयास को दंडी स्वामी जी, अनंतानंद सरस्वती (राजगुरु मठ, वाराणसी) का आशीर्वाद और आध्यात्मिक मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। योजना कार्य देख रहे दीपक ठाकुर ने बताया की गांधी मैदान में यह पहला महायज्ञ का कार्यक्रम है जो सनातनी भाव को बिहार की धारती में प्रवाहित करेगा। इस आयोजन में वो सभी धर्मों के लोग जो भारतीय संस्कृति में आस्था रखते है हमें उनका सहयोग प्राप्त हो रहा हैं। 

व्यवस्था प्रमुख सिकंदर ने बताया की महायज्ञ बिहार की भूमि का संस्कार है, हम अपने स्वभाव को महिमामंडित कर रहे हैं। प्रमुख आयोजक ने कहा बिहार सनातनी परंपरा की जननी है, हिंदुत्व हमारा वैदिक संस्कार है किंतु सनातन की श्रमण परंपरा विश्व के 15 से अधिक बोद्ध देशों में भगवान बुद्ध के जीवन दर्शन का अनुसरण कर रही है। बिहार की भूमि सभी सनातनी परंपरा की आस्था का केन्द्र है। इसलिए यह महायज्ञ पटना के केन्द्र गांधी मैदान में आयोजित की जा रही है। प्रेस वार्ता में डॉ सी पी ठाकुर,शैलेश वत्स,दीपक ठाकुर,स्वेता श्रीवास्तव,पंकज कुमार,पिंटू कुमार,सिकंदर कुमार,प्रो रामनारायण साहू ,शिवपूजन राम विनोद कुमार उपस्थित थे.

वंदना की रिपोर्ट 

Editor's Picks