Patna double murder - पटना में दो बच्चों की हत्या का खुलासा, 19 साल के युवक ने वारदात को दिया था अंजाम, सामने आई बड़ी वजह
Patna double murder - पटना में दो दिन पहले दो बच्चों को जलाकर मारने की दिल दहलानेवाली घटना में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि हत्या को पूरी प्लानिंग के साथ अंजाम दिया गया था

Patna - पटना के जानीपुर में दो बच्चों के मर्डर केस का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने बताया कि दोनों बच्चों की हत्या 19 साल के युवक ने की है। पुलिस ने हत्या की वजह का खुलासा भी किया है। पुलिस ने हत्यारे युवक की पहचान शुभम कुमार के रुप में की है। हत्या की साजिश में रोशन नाम के युवक ने भी साथ दिया है। पूरे मामले में एसपी ने बताया कि घटना का खुलासा 24 घंटे में किया गया है।
पूरी प्लानिंग के साथ हुई हत्या
एसपी कार्तिकेय शर्मा ने पूरी घटना को प्लानिंग के साथ अंजाम दिया गया। वारदात के कुछ घंटे पहले दोनों आरोपी ने पहले किरासन तेल खरीदा। जिसके बाद जब दोनों बच्चे घर पहुंचे तो शुभम वहां पहुंच गया। बच्ची ने खुद दरवाजा खोला।
जिसके बाद शुभम ने ईंट ने पहले बच्चे की हत्या की। फिर बच्ची का गला घोंटकर हत्या कर दी। जिसके बाद साक्ष्य छिपाने के लिए दोनों के ऊपर किरासन तेल छिड़कर उन्हे जला दिया गया।
असफल प्रेम प्रंसग में हुई हत्या
हत्या की वजह प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। बताया गया कि मृत बच्ची का शुभम के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन बाद में वह उससे अलग हो गई और दूसरे के साथ जुड़ गई। जिससे शुभम नाराज था और उसने हत्या की प्लानिंग कर ली। एसएसपी ने बताया कि शुभम ने एक सप्ताह पूरी प्लानिंग की। जिसमें हत्या कब और कैसे करना है. यह भी तय किया गया। चूंकि शुभम का उस घर में आना जाना था। इसलिए उसे पता था कि कब घर में कोई नहीं होता है।
एसएसपी ने बताया कि शुभम और मृत बच्चों की मां एक साथ एम्स में काम करती हैं। इसलिए दोनों के परिवार में बेहतर संबंध था।
इस मामले में धऱना प्रदर्शन करनेवाले लोगों के खिलाफ एसएसपी ने एक्शन लिया है। उन्होंने मामले को लेकर रोड जाम करनेवाले आवागमन बाधित कर को लेकर स्थानीय विधायक गोपाल रविदास समेत 10 पर केस दर्ज। 30 से 40 अज्ञातपरभीकेसदर्ज करने का आदेश दिया है।
बता दें कि पटना के जानीपुर थाना क्षेत्र के एक घर में बुधवार दोपहर आग लगने की घटना में दो मासूम भाई-बहनों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों की पहचान अंजलि (10 वर्ष) और अंश (15 वर्ष) के रूप में गई थी, जो शोभा देवी और ललन कुमार गुप्ता के बच्चे थे. उनकी मां पटना एम्स में नर्स हैं, जबकि पिता चुनाव आयोग कार्यालय में कार्यरत हैं. घटना के वक्त दोनों बच्चे घर में अकेले थे और स्कूल से लौटने के बाद आराम कर रहे थे.
Report - anil kumar, patna