Bihar News: सावन के दूसरे सोमवारी को पटना में बड़ा हादसा, गंगा स्नान करने गए 5 बच्चे डूबे, मचा हड़कंप

Bihar News: पटनासिटी क्षेत्र स्थित भद्र घाट पर सोमवार को गंगा स्नान के दौरान बड़ा हादसा हो गया। स्नान के क्रम में पांच बच्चे गंगा नदी में डूब गए। पढ़िए आगे...

गंगा में डूबे बच्चे
गंगा में डूबे 5 बच्चे - फोटो : reporter

Bihar News: सावन के दूसरे सोमवारी को पटना में बड़ा हादसा हुआ है। मिली जानकारी अनुसार गंगा स्नान करने गए 5 बच्चे गंगा नदी में डूब गए। इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। वहीं आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना SSB के जवानों को दी। मौके पर राहत बचाव कार्य जारी है। 

गंगा स्नान के दौरान बड़ा हादसा 

दरअसल, पटनासिटी क्षेत्र स्थित भद्र घाट पर सोमवार को गंगा स्नान के दौरान बड़ा हादसा हो गया। स्नान के क्रम में पांच बच्चे गंगा नदी में डूब गए। मौके पर मौजूद SSB (सशस्त्र सीमा बल) के जवानों ने तुरंत राहत अभियान चलाकर तीन बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जबकि दो बच्चे अभी भी लापता हैं।

गंगा के बढ़ते जलस्तर से हुआ हादसा

स्थानीय प्रशासन के अनुसार, गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर और तेज बहाव के कारण यह हादसा हुआ। नदी में जलस्तर सामान्य से काफी अधिक है। जिससे नहाने के दौरान बच्चे गहराई में चले गए और संतुलन नहीं बना सके। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस, एनडीआरएफ और गोताखोरों की टीम घटनास्थल पर पहुंची। लापता दो बच्चों की तलाश जारी है। 

परिजनों में मचा कोहराम

घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोग प्रशासन से गंगा घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। फिलहाल दोनों बच्चों की तलाशी जारी है। 

पटना से रजनीश की रिपोर्ट