Chandan mishrar murder - कोर्ट में पेश किए चंदन मिश्रा के हत्यारे, जानें आगे क्या है पुलिस का प्लान

Chandan mishrar murder - पारस अस्पताल में चंदन मिश्रा हत्याकांड के आरोपियों को आज पटना के कोर्ट में पेश किया गया। जिसके बाद हत्या मे शामिल एक हत्यारे को तीन दिन के रिमांड पर भेज दिया गया।

Chandan mishrar murder - कोर्ट में पेश किए चंदन मिश्रा के हत

Patna  - पारस अस्पताल में चंदन मिश्रा हत्याकांड में शामिल अपराधियों को सोमवार देर शाम कोर्ट में पेश  किया गया, जिसके  बाद शूटर तौसीफ सहित 3 अन्य अपराधियों को पुलिस रिमांड पर ले सकती  है। जिन अपराधियों को आज कोर्ट में पेश किया गया, उनमें तौसीफ रजा उर्फ बादशाह, निशु, भीम और हर्ष शामिल है।

तीन दिन के रिमांड पर भेजा गया तौसिफ

जानकारी के अनुसार कुख्यात चंदन मिश्रा हत्या मामले में गिरफ्तार मुख्य शूटर तौफीक बादशाह, निशु, भीम और हर्ष और को पटना पुलिस ने सीजीएम 9 के कोर्ट में पेश किया।  जहां कोर्ट ने मुख्य शूटर तौसीफ बादशाह को 3 दिनों की रिमांड पुलिस को दिया है। बाकी तीनों लोगों को निशु खान हर्ष और भी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

रिपोर्ट - अनिल कुमार