Bihar News: सुबह सुबह सीएम हाउस के बाहर बड़ा हादसा, स्कूल वैन और कार में टक्कर, मचा हड़कंप

Bihar News: सुबह सुबह सीएम हाउस के बाहर बड़ा हादसा हुआ। स्कूल वैन और कार के बीच जबरदस्त टक्कर हुई। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। स्कूल वैन में बच्चे सवार थे...

कार में टक्कर
स्कूल वैन कार में भीषण टक्कर - फोटो : News4nation

Bihar News: बिहार में जहां एक ओर नई सरकार बनाने को लेकर सियासी गतिविधियां तेज है। वहीं दूसरी ओर सीएम आवास के पास से बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी अनुसार सीएम आवास के पिछले गेट के पास स्कूल वैन और कार में भीषण टक्कर हो गई है। टक्कर इतना जबरदस्त था कि बच्चों में चीख पुकार मच गई। 

कार स्कूल वैन में जोरदार टक्कर 

वहीं अचानक हुए हादसे से इलाके में हड़कंप मच गया। स्कूल वाहन में सवार बच्चे बाल बाल बचे। जबकि दुर्घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों गाड़ियों के ड्राइवरों को हिरासत में ले लिया है। कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। फिलहाल सभी बच्चे सुरक्षित हैं और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

सीएम हाउस के बाहर हलचल तेज

मालूम हो कि, नई सरकार के गठन को लेकर सीएम आवास के बाहर सियासी सरगर्मी तेज है। ऐसे में ये हादसा बड़ी चूक बताई जा रही है। सीएम आवास के बाहर नेताओं का आना जाना लगा हुआ है। माना जा रहा है कि आज सीएम नीतीश इस्तीफा देंगे और 17वीं विधानसभा भंग करने की सिफारिश करेंगे। साथ ही सीएम नीतीश आज नई सरकार बनाने का दावा भी पेश कर सकते हैं। इसी बीच हुए हादसे से पुलिस भी सकते में आ गई। 

पटना से अभिजीत की रिपोर्ट