Bihar Vidhasabha Chunav 2025 : पटना में मल्लिकार्जुन खड़गे का प्रस्तावित कार्यक्रम रद्द,दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं बिहार

Bihar Vidhasabha Chunav 2025 : पटना में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड्गे का प्रस्तावित कार्यक्रम रद्द हो गया है. हालाँकि खड्गे बक्सर में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे.....पढ़िए आगे

Bihar Vidhasabha Chunav 2025 : पटना में मल्लिकार्जुन खड़गे का
मल्लिकार्जुन खड्गे का कार्यक्रम रद्द - फोटो : social media

PATNA : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का पटना में प्रस्तावित कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। अब वे कल (रविवार) को अपने बिहार दौरे के तहत केवल बक्सर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, कार्यक्रम में बदलाव व्यस्त राजनीतिक कार्यक्रमों और समन्वयात्मक कारणों से किया गया है। हालांकि कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने बक्सर में होने वाली जनसभा को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं।

पार्टी के सूत्रों के अनुसार, दिल्ली में आयोजित मीटिंग के कारण पटना का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। बक्सर के दलसागर खेल मैदान में खड़गे 'जय भीम-जय संविधान' कार्यक्रम में भाग लेंगे और आम जनता को संबोधित करेंगे।

कांग्रेस नेताओं का मानना है कि मल्लिकार्जुन खड़गे की यह जनसभा महागठबंधन के पक्ष में एकजुटता का संदेश देगी और राज्य में पार्टी कार्यकर्ताओं को उत्साहित करेगी। इस जनसभा में कांग्रेस के साथ-साथ राजद और वाम दलों के भी स्थानीय नेताओं के शामिल होने की संभावना है। बिहार में विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र कांग्रेस अपने संगठन को जमीन पर मज़बूत करने और जन संपर्क को धार देने की कोशिश में जुटी है। खड़गे की इस यात्रा को राजनीतिक संदेश देने वाला कदम माना जा रहा है, खासकर ऐसे समय में जब विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ को लेकर चर्चाएं तेज हैं।

Nsmch


Editor's Picks