LATEST NEWS

BCI Election : बीसीआई के सातवीं बार अध्यक्ष निर्वाचित हुये मनन कुमार मिश्रा, बिहार बार काउंसिल के सदस्यों ने किया सम्मानित

BCI Election : बीसीआई के सातवीं बार अध्यक्ष निर्वाचित हुये मनन कुमार मिश्रा, बिहार बार काउंसिल के सदस्यों ने किया सम्मानित

PATNA : बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) के अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद सुप्रीम कोर्ट के वरीय अधिवक्ता मनन कुमार मिश्रा को सम्मानित किया गया। लगातार सातवीं बार निर्विरोध बीसीआई अध्यक्ष निर्वाचित होने का रिकॉर्ड कायम करने पर बिहार बार काउंसिल के सदस्य प्रेम नाथ ओझा की ओर से सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

इस समारोह में मनन कुमार मिश्रा को शॉल, पुष्पगुच्छ और एक क्विंटल फूलों की माला से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में बिहार बार काउंसिल के अध्यक्ष वरीय अधिवक्ता रमाकांत शर्मा,उपाध्यक्ष दीनानाथ यादव, सदस्य योगेश चन्द्र वर्मा, नम्रता मिश्रा, नीतू झा सहित अन्य सदस्य शामिल हुए। जहाँ उन्हें बधाई दी गयी। 

पटना के होटल मौर्या में आयोजित इस कार्यक्रम में सभी ने मनन कुमार मिश्रा की इस उपलब्धि को ऐतिहासिक और बिहार को गौरवान्वित करने वाला बताया। मिश्रा ने सबके प्रति आभार जताया और विश्वास दिलाया कि वकीलों की बेहतरी के लिए वे सदैव काम करते रहेंगे। बताते चलें की मनन कुमार मिश्रा राज्यसभा सांसद भी है। 

Editor's Picks