शादी के 14 साल बाद तीन मासूमों की मां ने लगाया मौत को गले, फंदे से लटकी मिली लाश, परिजनों में कोहराम

एक 28 वर्षीय महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। सोमवार की देर रात हुई इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। मृतका अपने पीछे दो बेटियों और एक बेटे समेत तीन छोटे बच्चों को छोड़ गई है।

शादी के 14 साल बाद तीन मासूमों की मां ने लगाया मौत को गले, फ

Patna - लोदीपुर गांव में सोमवार की रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब 28 वर्षीय सरिता देवी घर के कमरे में फंदे से लटकी पाई गईं। परिजनों की नजर पड़ते ही घर में कोहराम मच गया। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को फंदे से उतारा और कागजी कार्रवाई पूरी की।

तीन मासूमों का भविष्य अंधकार में 

मृतका सरिता देवी की शादी वर्ष 2011 में प्रमोद कुमार साव के साथ हुई थी। उनके तीन छोटे बच्चे हैं, जिनके सिर से मां का साया हमेशा के लिए उठ गया है। अचानक हुई इस घटना से बच्चों के भविष्य को लेकर परिजन गहरे सदमे में हैं।

मायके पक्ष ने उठाये सवाल 

घटना की सूचना मिलते ही पालीगंज के सरसी गांव से मृतका के मायके वाले भी पहुंच गए। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। हालांकि, अभी तक पुलिस को किसी भी पक्ष से लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।

पुलिस की कार्रवाई और जांच 

थाना प्रभारी संजीत कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया गया है। उन्होंने कहा, "मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा। हम पारिवारिक स्थिति और घरेलू हालातों की भी जांच कर रहे हैं।

Report - sumit kumar