Danapur News: पटना के दानापुर में सिलेंडर रिसाव से लगी भीषण आग, आस-पास की चार दुकानें जलकर खाक
Danapur News: पटना के दानापुर स्थित गोला रोड मोड़ पर सिलेंडर रिसाव से भीषण आग लग गई। इस हादसे में चार दुकानें जलकर राख हो गईं। जानिए इस भयावह अग्निकांड की पूरी जानकारी।

बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार (3 अप्रैल) की सुबह एक बड़ा अग्निकांड हुआ। दानापुर के रूपसपुर थाना क्षेत्र स्थित गोला रोड मोड़ पर एक चाय की दुकान में गैस सिलेंडर के रिसाव से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और आसपास की चार अन्य दुकानें भी जलकर खाक हो गईं।
कैसे लगी आग?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह के समय चाय की दुकान में गैस सिलेंडर से रिसाव हो रहा था। जैसे ही चाय बनाने के लिए गैस जलाने की कोशिश की गई, अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि पास की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में चार दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो गईं। दुकान के अंदर रखा सारा सामान जल गया। वहीं मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया
सुरक्षा को लेकर उठे सवाल
इस घटना ने शहर में अग्नि सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अक्सर गलत तरीके से रखे गए गैस सिलेंडर और असावधानी की वजह से ऐसे हादसे होते रहते हैं। प्रशासन को चाहिए कि दुकानों और सार्वजनिक स्थलों पर गैस सिलेंडर की सुरक्षा जांच नियमित रूप से की जाए।