Patna News : श्री श्री ठाकुर अनुकूलचंद्र जी के आश्रम सत्संग विहार में मेगा मेडिकल कैम्प का हुआ आयोजन, डायबिटीज और ब्लड प्रेशर सहित कई बिमारियों की हुई जांच

Patna News : श्री श्री ठाकुर अनुकूलचंद्र जी के आश्रम सत्संग
मेगा मेडिकल कैम्प का आयोजन - फोटो : SOCIAL MEDIA

PATNA : पटना स्थित श्री श्री ठाकुर अनुकूलचंद्र जी के आश्रम सत्संग विहार, कंकड़बाग, पटना में मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें डायबिटीज, लिपिड प्रोफाइल, लीवर,बीएमआई टेस्ट , पी एफ टी, ब्लड प्रेशर, यूरिक एसिड इत्यादि विभिन्न प्रकार के जांचों की निःशुल्क शिविर लगाए गए । शिविर में जांच के साथ ही नि:शुल्क दवाइयां बांटी गईं। 

सत्संग मेडिकल एसोसिएशन की तरफ से ये स्वास्थ्य जांच शिविर नियमित रूप से आयोजित किए जाते हैं, इन शिविरों का एक मुख्य लक्ष्य लोगों को विभिन्न रोगों के बारे में जागरूक करना और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना है। विशेषज्ञ स्वास्थ्य सलाह और व्यावहारिक प्रबंधन मार्गदर्शन भी प्रदान करते हैं। 

विशेषज्ञ स्वास्थ सलाह, खान-पान और व्यावहारिक जीवन प्रबंधन मार्गदर्शन भी प्रदान करते हैं। इस अवसर पर श्री श्री ठाकुर जी की स्वस्थ और सदाचार संबंधी वाणी और भावों से लोगों को अवगत कराया गया। करीब दो सौ से अधिक लोग इस स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से लाभान्वित हुए।

इस अवसर पर मंदिर प्रबन्धक ओमप्रकाश दा के सक्रिय सहयोग से डॉ संदीप कुमार, डॉ अपूर्वा अग्रवाल, भूपेंद्र पांडेय, आनंद शरण, मनोरंजन कुमार, रविकांत, दीपक, राजेश , संतोष इत्यादि लोग सम्मिलित होकर शिविर को सफलतापूर्वकआयोजित किया।