Bihar News: पटना के पारस हॉस्पिटल में कुख्यात चंदन मिश्रा हत्याकांड पर मंत्री अशोक चौधरी का बड़ा बयान, 24 से 72 घंटे में...
Bihar News: पटना के पारस हॉस्पिटल में कुख्यात चंदन मिश्रा हत्याकांड को मंत्री अशोक चौधरी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि यह एक गंभीर समस्या है और....

Bihar News: राजधानी पटना के पारस हॉस्पिटल में आज सुबह सुबह इलाजरत कुख्यात अपराधी की हत्या कर दी गई। करीब पांच की संख्या में घुसे अपराधियों ने बक्सर के कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा को गोलियों से भून दिया। इस घटना को लेकर राज्य की सियासी हलचल तेज हो गई है। वहीं अब इस मामले में बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने बोला कि पारस हॉस्पिटल में हत्या होना एक गंभीर मामला है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
अशोक चौधरी का बड़ा बयान
अशोक चौधरी ने कहा कि, पारस हॉस्पिटल एक प्राइवेट हॉस्पिटल है और प्राइवेट हॉस्पिटल की सिक्योरिटी प्राइवेट होती है। जिनकी हत्या हुई है वो क्रिमिनल प्रवृत्ति के हैं और उनपर हत्य़ा के कई मामले दर्ज हैं। अब आपसी विवाद में हुआ है या कैसे घटना घटी है ये तो पुलिस बताएगी, लेकिन क्योंकि अस्पताल की अपनी व्यवस्था है और अपनी व्यवस्था में लोग आते जाते हैं तो मामले का जांच किया जा रहा है। सीसीटीवी कैमरे में पता चलेगा और जो लोग हैं उनपर कार्रवाई होगी। आगे उन्होंने कहा कि जो भी घटनाएं हो रही उसका खुलासा 24 घंटे से 72 घंटे में हो जा रही है। कोई भी अपराधी बच नहीं रहा है। ऐसा तो है नहीं कि अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा है। कोई नेता और राजनेता या सत्ताधारी दल अपराधी को बचाने का प्रयास कर रहा हैं सभी पर कार्रवाई हो रही है।
नीतीश सरकार की नीतियों का बचाव, विपक्ष पर पलटवार
मंत्री अशोक चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा की गई नई घोषणा घरेलु बिजली उपभोक्ताओं को 125 यूनिट फ्री बिजली देने के फैसले को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा कि इससे राज्य के करोड़ों लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि, हमारी सरकार की प्राथमिकता हमेशा गरीबों और जरूरतमंदों के साथ खड़ी रही है। नीतीश कुमार की घोषणा बड़ी और दूरगामी है। उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके पास न तो योजना है और न ही नीति। सिर्फ बोलना आता है। काम करने की क्षमता उनमें नहीं है।
तेजस्वी पर हमला
वहीं विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवालों और तेजस्वी यादव के उस बयान पर जिसमें उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार उनकी घोषणाओं की नकल कर रहे हैं पर तीखा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि 27000 करोड़ रुपए के बजट की बात कर रहे हैं। क्या हम उनका डुप्लीकेट शिक्षा कार्यक्रम चला सकते हैं? सच्चाई यह है कि नीतीश कुमार ने ऐसी पांच योजनाएं शुरू कीं जिन्हें केंद्र सरकार ने भी अपनाया है।
125 यूनिट फ्री बिजली, तेजस्वी को नहीं पचा
125 यूनिट मुफ्त बिजली की घोषणा पर उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया और कहा कि यह गरीबों के लिए राहत की सौगात है। साथ ही उन्होंने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि उनसे यह सब पच नहीं रहा, इसीलिए वे केवल बयानबाजी कर रहे हैं।
पटना से अभिजीत की रिपोर्ट