Bihar Budget 2025 : सदन में राजद विधायक और सीएम नीतीश के मंत्री में तू-तू मैं-मैं, आप ज्यादा काबिल हैं क्या, अध्यक्ष ने भी ली चुटकी

Bihar Budget 2025 : सदन में राजद विधायक और सीएम नीतीश के मंत्री में तू-तू मैं-मैं देखने को मिला है।

Bijendra Yadav and Bhai Virendra
Bijendra Yadav and Bhai Virendra argument- फोटो : news4nation

Bihar Budget 2025 :  बिहार विधानसभा बजट सत्र के 15वें दिन की कार्यवाही जारी है। सदन की कार्यवाही के बीच बिहार सरकार के मंत्री और राजद विधायक के बीच जमकर तू-तू, मैं-मैं देखने को मिला। सदन में ललित यादव ने पूरक पूछा जिसके जवाब देने के लिए मंत्री विजेंद्र यादव खड़े हुए। इसी बीच राजद विधायक बीच में टिका टिप्पणी करने लगे। राजद विधायक के बीच में बोलने से मंत्री से गुस्से में आ गए। उन्होंने अपना जवाब रोकर कहा कि, महोदय ऐसे नहीं चलेगा। 

उन्होंने राजद विधायक से पूछा कि आपसे बेवकूफ हैं क्या ये, आप ज्यादा काबिल हैं इनसे। मंत्री ने राजद विधायक को बीते दिन की याद दिलाते हुए कहा कि जब आप समता पार्टी में थे तब हम देखे नहीं थे कि आप क्या क्या नारा लगाते थे। आप जहां हैं उसी के खिलाफ नारा देते हैं। 

वहीं इस वाक्या के बीच में बोलते हुए स्पीकर ने कहा कि जाने दीजिए रहने दीजिए सारा भेद मत खोलिए। इस दौरान भी भाई बिरेंद्र कुछ बोल रहे थे। तो उन्हें चुप कराते हुए मंत्री ने कहा कि आप चुप रहिए। वहीं अध्यक्ष इस बीच हंसते हुए कहते रहे कि जाने दीजिए सब भेद नहीं खोलिए। इस वाक्या के दौरान मंत्री विजय चौधरी और शिक्षा मंत्री भी ठहाके लगाते दिखे।  

Editor's Picks