Bihar News : मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन ने शिक्षक नेता बृजनन्दन शर्मा के निधन पर जताया शोक, नई पीढ़ी के नेताओं और शिक्षकों के लिए बताया प्रेरणास्रोत

Bihar News : शिक्षक नेता बृजनन्दन शर्मा का निधन हो गया. जिसके बाद बिहार सरकार के मंत्री संतोष सुमन ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है......पढ़िए आगे

Bihar News :  मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन ने शिक्षक नेता बृज
मंत्री संतोष सुमन ने जताया शोक - फोटो : SOCIAL MEDIA

PATNA : हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (से.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार सरकार के वरिष्ठ मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन ने प्राथमिक शिक्षकों के प्रखर नेता स्वर्गीय बृजनन्दन शर्मा के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। डॉ. सुमन ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि बिहार ने आज शिक्षकों के अधिकारों के लिए लड़ने वाला एक सच्चा योद्धा खो दिया है।

डॉ. सुमन ने स्वर्गीय शर्मा के योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन शिक्षकों के सम्मान, उनके अधिकारों की रक्षा और शिक्षक संगठनों को सशक्त बनाने के लिए समर्पित कर दिया। उनके नेतृत्व में शिक्षक समाज ने कई ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल कीं, जिसके लिए उन्हें सदैव याद रखा जाएगा।

मंत्री ने आगे कहा कि बृजनन्दन शर्मा न केवल शिक्षक समाज के एक सर्वमान्य नेता थे, बल्कि वे सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र के लिए भी एक मार्गदर्शक स्तंभ के समान थे। उनका व्यक्तित्व सादगी और दृढ़ संकल्प का मिश्रण था, जिससे नई पीढ़ी के नेताओं और शिक्षकों को हमेशा प्रेरणा मिलती रहेगी। उनके निधन को एक युग का अंत बताते हुए डॉ. सुमन ने कहा कि यह क्षति केवल बिहार के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे देश के शिक्षक समाज के लिए अपूरणीय है। शिक्षक हितों की रक्षा के लिए उनके द्वारा किए गए संघर्षों की कमी हमेशा खलेगी और उनकी रिक्तता को भरना निकट भविष्य में संभव नहीं होगा।

अंत में, डॉ. सुमन ने शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट की। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि वे दिवंगत पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और उनके परिवार एवं समर्थकों को इस असहनीय दुःख की घड़ी को सहन करने की शक्ति और धैर्य प्रदान करें।