Bihar Vidhansabha Chunav 20 25 : महागठबंधन पर मंत्री संतोष सुमन ने कसा तंज, कहा कांग्रेस ने राजद के मंसूबों पर फेरा पानी, इंडी एलायंस के स्टेट को-ऑर्डिनेशन कमिटी का बनाया कन्वेनर

Bihar Vidhansabha Chunav 20 25 : महागठबंधन पर मंत्री संतोष सुमन ने तंज कसा है. उन्होंने कहा की कांग्रेस ने राजद के मंसूबो पर पानी फेर दिया है.....पढ़िए आगे

Bihar Vidhansabha Chunav 20 25 : महागठबंधन पर मंत्री संतोष स
कांग्रेस ने राजद के मंसूबों पर फेरा पानी - फोटो : SOCIAL MEDIA

PATNA : हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व लघु जल संसाधन मंत्री डॉ. संतोष सुमन ने कहा है कि कांग्रेस ने राजद के मंसूबों पर पानी फेर दिया है। राजद की छटपटाहट के बावजूद कांग्रेस तेजस्वी यादव को बिहार में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है। पिछले माह बिहार में इंडी एलायंस की स्टेट को-ऑर्डिनेशन कमिटी का तेजस्वी यादव को कन्वेनर बना कर एक तरह से कांग्रेस ने राजद के मंसूबे पर पानी फेर दिया है। 

सुमन ने कहा कि रविवार को पटना में कथित महागठबंधन की हुई मैराथन बैठक का नतीजा भी 'ढाक के तीन पात' वाला रहा। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की प्रबल इच्छा पर कांग्रेस ने अपनी सियासी चाल से विराम लगा दिया है। तेजस्वी को लेकर महागठबंधन के दलों में भारी असमंजस है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को बिहार की राजनीतिक हकीकत मालूम है। वर्षों पहले खिसक चुकी अपनी सियासी जमीन की तलाश के लिए बेचैन कांग्रेस यह भी अच्छी तरह से समझ रही है कि अगर उसने 'जंगल राज' के वारिस का नेतृत्व स्वीकार कर लिया तो बिहार में उसका कोई नामलेवा नहीं बचेगा। दूसरी ओर सीट बंटवारे को लेकर भी महागठबंधन में खींचतान जारी है।

सुमन ने कहा कि बिहार के लोग पूरी तरह से एनडीए के साथ एकजुट है। न्याय के साथ विकास, कानून का राज और सुशासन एनडीए सरकार की यूएसपी है। डबल इंजन की सरकार की वजह से आज बिहार विकास के रास्ते पर तेजी से दौड़ रहा है। बिहार के तरक्कीपसंद जिम्मेवार मतदाता किसी भी कीमत पर बिहार को बेपटरी नहीं होंने देंगे।

Nsmch