Bihar Politics : मंत्री संतोष सुमन ने लालू परिवार पर किया तंज, कहा वोट बैंक के लिए मुसलमानों को कब तक डराते रहेंगे...

Bihar Politics : बिहार सरकार के मंत्री संतोष सुमन ने लालू परिवार पर तंज कसा है. उन्होंने सवाल पूछा की आखिर कब तक वोट बैंक के लिए मुसलामानों को डराते रहेंगे.....पढ़िए आगे

Bihar Politics : मंत्री संतोष सुमन ने लालू परिवार पर किया तं
मुसलमानों को डराने का आरोप - फोटो : SOCIAL MEDIA

PATNA : हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार सरकार के वरिष्ठ मंत्री डॉ. संतोष सुमन ने पूछा है कि आखिर लालू परिवार वोट बैंक के लिए मुसलमानों को कब तक डराता रहेगा? तुष्टिकरण की नीति के जरिए मुसलमानों को केवल वोट बैंक समझने वाला राजद क्या एक बार फिर संशोधित वक्फ कानून के नाम पर मुसलमानों को डरा नहीं रहा है? संसद के दोनों सदनों से पारित व राष्ट्रपति की सहमति प्राप्त वक्फ कानून को सत्ता में आने पर कूड़ेदान में फेंकने की ओछी और उत्तेजक टिप्पणी कर क्या नेता प्रतिपक्ष, तेजस्वी यादव अपनी अराजक राजनीतिक चरित्र का प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं? 

सुमन ने कहा कि दरअसल वक्फ कानून का विरोध करने के पीछे नेता प्रतिपक्ष की मंशा बिहार की कुल मुस्लिम आबादी के 73 फीसदी पसमांदा समाज की हकमारी करने की है। लालू परिवार की सोच में ही दलितों, पिछड़ों को लूटना-खसोटना और उनके हक को छीनना है।

उन्होंने कहा कि वोट के लिए ही राजद, कांग्रेस, सपा, टीएमसी व वामपंथी पार्टियां मुसलमानों को डराती व भड़काती है। सीएए के दौरान भी ये पार्टियां पूरे देश में भ्रम व अफवाह फैला कर मुसलमानों को गुमराह करती रही। जबकि सीएए नागरिकता देने का कानून था लेकिन विपक्षी पार्टियों ने दुष्प्रचार किया कि सरकार इसके जरिए मुसलमानों की नागरिकता छीन लेगी।

सुमन ने कहा कि वक्फ संशोधन कानून को लेकर भी महीनों भ्रम फैला कर मुसलमानों को डराया गया। विपक्षी साजिश के तहत ही जब जेपीसी में बिल पर चर्चा चल रही थी, तब क्यूआर कोड के जरिए मुसलमानों को भड़काने की साजिश रची गई। पाक रमजान के दौरान काली पट्टी बांध कर विरोध का स्वांग रचा गया। अब जब यह कानून संसद के दोनों सदनों से पारित होकर राष्ट्रपति की मंजूरी के उपरांत लागू हो गया है तो इसे कूड़ेदान में फेंकने की बात कह कर अराजकता फैलाने और संविधान को नक्कारने की कोशिश की जा रही है।