Bihar Politics : वोटर अधिकार यात्रा पर मंत्री संतोष सुमन ने कसा तंज, कहा एक पखवारे के अभियान की निकल गई हवा,लोगों ने नहीं दिया साथ

Bihar Politics : वोटर अधिकार यात्रा पर मंत्री संतोष सुमन ने

PATNA : हम (से.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार सरकार के मंत्री डॉ. संतोष सुमन ने कहा कि बिहार में विपक्ष 'चोर मचाये शोर' की कहावत चरितार्थ कर रहा था, मगर नाकाम रहा। विपक्ष के एक पखवारे के अभियान की सोमवार को पटना में हवा निकल गई। लोगों ने साथ नहीं दिया।

डॉ. सुमन ने कहा कि बूथ लूट कर सरकार बनाने वालों की झूठ व फरेब को जनता ने स्वीकार नहीं किया। 'वोटर अधिकार यात्रा' की विफलता से विपक्ष का वितंडा उजागर हुआ है।

उन्होंने कहा कि जनता का विश्वास खो चुका विपक्ष आगामी चुनाव में अपनी सम्भावित हार से बेचैन है। वह किसी तरह लोगों को भ्रमित करना चाहता है। मगर जनता की यादाश्त इतनी कमजोर भी नहीं कि वह उन पुरानी यादों को भूल जाय, जब वोटों की चोरी नहीं डकैती होती थी।

डॉ. सुमन ने कहा कि प्रपंच की राजनीति की उम्र लंबी नहीं होती है। 'वोट चोरी'का अनर्गल प्रलाप करने से सच को झुठलाया नहीं जा सकता है। विपक्ष अच्छी तरह समझ लें, जनता झांसे से नहीं विकास के विश्वास पर अपनी सरकार चुनती है।