SIR Issue: कौन है मिंता देवी जिसने प्रियंका और राहुल गांधी पर किया हमला! "मेरी तस्वीर किसने छापी, अधिकार किसने दिया?"

SIR Issue: सीवान की मिंता देवी ने प्रियंका गांधी और राहुल गांधी पर उनकी तस्वीर वाली टी-शर्ट पहनने को लेकर नाराजगी जताई। जानें पूरा विवाद और मिंता देवी की प्रतिक्रिया।

SIR Issue
SIR को लेकर छिड़ा विवाद!- फोटो : SOCIAL MEDIA

SIR Issue: SIR  के खिलाफ विपक्षी दलों ने 12 अगस्त 2025 को संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी समेत कई विपक्षी सांसदों ने एक खास टी-शर्ट पहनी, जिस पर बिहार के सीवान जिले की रहने वाली मिंता देवी की तस्वीर छपी हुई थी।यह तस्वीर उनके कथित 125 साल की उम्र को लेकर एक प्रतीकात्मक संदेश देने के लिए इस्तेमाल की गई थी। लेकिन यह कदम मिंता देवी को बिल्कुल पसंद नहीं आया और उन्होंने मीडिया के जरिए अपनी नाराजगी जताई।

मिंता देवी की नाराजगी: "प्रियंका या राहुल मेरे कौन होते हैं?"

न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत में मिंता देवी ने कहा कि मुझे दो-चार दिन पहले पता चला कि मैं 125 साल की हो गई हूं। मीडिया वालों को भी तो बताना चाहिए कि मैं कितनी उम्र की हूं, क्या दिख रही हूं? वो (विपक्षी सांसद) मेरे कौन होते हैं? मेरी तस्वीर वाली टी-शर्ट क्यों पहनी? अधिकार किसने दिया?"मिंता देवी ने साफ कहा कि न तो राहुल गांधी और न ही प्रियंका गांधी ने उनसे कोई अनुमति ली थी। उन्होंने यह भी जोड़ा कि जिसने भी गलती की है, उसी से सवाल पूछा जाए, मैं जिम्मेदार नहीं हूं।"

उम्र और पेंशन को लेकर सवाल

मिंता देवी ने तंज कसते हुए कहा कि अगर मैं 125 साल की हूं तो मुझे वृद्धा पेंशन क्यों नहीं दी जा रही है?"उन्होंने बताया कि उनकी असली उम्र लगभग 30 से 35 साल है। आधार कार्ड जैसी जरूरी पहचान दस्तावेज उन्होंने पहले ही जमा कर दिए थे, लेकिन बावजूद इसके उनकी उम्र का गलत उल्लेख किया गया।