PATNA : बसीऔरा होली में झुमका के दौरान हुड़दंगियों ने पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी पर हमला कर दिया। इस दौरान किये गए पथराव में पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी। इस घटना में बीएमपी का एक जवान जख्मी हो गया। वहीँ पुलिस ने भीड़ को तितर बितर करने के लिए कई राउंड हवाई फायरिंग किया। डीएसपी ने इस घटना की पुष्टि करते हुए फायरिंग की बात से इनकार करते हुए कहा कि पुलिस इस घटना जांच में जुटी है। स्थिति नियंत्रण में है।
मिल रही जानकारी के मुताबिक पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल के सिंगोड़ी थाना क्षेत्र के करहरा ढिबरी गांव पर बसीऔरा होली के दौरान देर शाम निकली झुमका जुलूस में शामिल रहे होली के नाम पर हुड़दंगियों ने पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी पर कादो(कीचड़)- मिट्टी फेक दिया। जिसका पेट्रोलिंग कर रहे टीम ने विरोध किया। इसके बाद पुलिस और झुमका जुलूस में शामिल हुए ग्रामीणों के बीच काफी नोंकझोंक हुई। पुलिस ने उस दौरान हुड़दंगियों को खदेड़ दिया। जिससे गुस्साए होली के हुड़दंगियों ने पुलिस टीम पर हमला करते हुए पेट्रोलिंग गाड़ी पर पथराव कर दिया। जिसमें पुलिस गाड़ी का इंडिकेटर और शीशा टूटकर क्षतिग्रस्त होने के साथ साथ एक बीएमपी के एक जवान जयनंदन उर्फ साधु गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे इलाज के लिए हिमालया हॉस्पिटल चिकसी में भर्ती किया गया है। जहां डाक्टरों द्वारा ईलाज किया जा रहा है। जवान की स्थित नियंत्रण में है। वहीं दूसरी ओर पुलिस को हुड़दंगियों को तितर बितर करने के कई राउंड हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी। जिसके बाद भीड़ तितर बितर हुई। वहां स्थिति तनाव पूर्ण बनी हुई है।
इस घटना के बाद बड़े पैमाने पर पुलिस पदाधिकारियों और पुलिस कर्मियों को करहरा ढिबरी गांव भेज दिया गया है। पुलिस छावनी में तब्दील हो गई। पुलिस कप्तान पालीगंज डीएसपी प्रीतम कुमार ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बसीऔरा होली के दौरान झुमका जुलूस सिंगोड़ी थाने क्षेत्र के करहरा ढिबरी गांव में निकाली गई थी। हॉस्टल और पुलिस की पेट्रोलिंग टीम का टर्निंग कर रही थी। इसी बीच झुमका जुलूस में शामिल और हुड़दंगियों ने पुलिस गाड़ी पर कीचड़ मिट्टी फेंक दिया। जिसका पुलिस टीम ने विरोध करते हुए ग्रामीणों को वहां से खदेड़ दिया। इसके बाद गुस्साए उपद्रवियों ने पुलिस टीम पर पथराव करते हुए पुलिस गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया। जिसमें पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी की इंडीकेटर और शीशा टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि पुलिस ने हवाई फायरिंग की घटना से इनकार किया है। लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों ने इसकी पुष्टि किया है। साथ ही एक बीएमपी के जवान जयनंदन उर्फ साधु गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसको इलाज के लिए हिमालया अस्पताल में भर्ती किया गया है। इसके घटना के बाद वहां पर बड़े पैमाने पर पुलिस कर्मियों की टीम भेजी गई है और इस घटना के साक्ष्य के तौर पर मौजूद रहे वीडियो से उपद्रवी तत्वों को चिन्हित कर उन पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। डीएसपी प्रीतम कुमार ने बताया कि पुलिस हर हाल में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़ी कार्रवाई करेगी और इस घटना में शामिल उपद्रवी तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करेगी।पुलिस इस घटना की गहन जांच करने में जुटी है।
पटना से अमलेश की रिपोर्ट