Bihar Election 2025 - सीएम नीतीश ने पूर्व नचनिया विधायक सहित 11 बड़े नेताओं को पार्टी से दिखाया बाहर का रास्ता, बच गए बड़बोले गोपाल मंडल, वजह कहीं यह तो नहीं

Bihar Election 2025 - जदयू के 11 बड़े नेताओं को नीतीश कुमार ने पार्टी से निकाल दिया है। सभी पार्टी के खिलाफ जाकर काम कर रहे थे। वहीं लिस्ट में गोपाल मंडल का नाम नहीं होने पर हैरानी जाहिर की जा रही है।..

Bihar Election 2025 - सीएम नीतीश ने पूर्व नचनिया विधायक सहित

Patna - नीतीश कुमार ने आज जदयू के खिलाफ जानेवाले पार्टी के 11 नेताओं को बाहर निकाल दिया। इनमें पूर्व विधायकों,एमएलसी और सीनियर नेता शामिल हैं। इन पर आरोप है कि वह पार्टी विचारधारा के खिलाफ काम कर रहे हैं। वहीं कुछ टिकट नहीं मिलने के कारण निर्दलीय चुनावी मैदान में हैं। लेकिन इनमें गोपालपुर के जदयू विधायक गोपाल मंडल का नाम नहीं है। जबकि वह भी दूसरे नेताओं की तरह टिकट कटने के बाद निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं।

गोपालपुर से टिकट नहीं मिलने के बाद गोपाल मंडल ने सीधे सीधे जदयू के सीनियर नेताओ पर गंभीर आरोप लगाए थे। गोपाल मंडल ने कहा था कि यह लोग नहीं चाहते हैं कि पिछड़ी जाति का कोई नेता आगे बढ़े। इसके साथ  ही उन्होंने कहा कि जिसे टिकट दिया गया कि वह इसके लायक नहीं है। इतने गंभीर आरोपों के बाद भी गोपाल मंडल को पार्टी से नहीं निकाला गया है। 

यह है कारण

गोपाल मंडल विधानसभा चुनाव में गोपालपुर सीट से टिकट नहीं मिलने के बाद निर्दलीय नामांकन किया है। साथ ही यह दावा किया है कि आराम से चुनाव जीत जाएंगे। इसके साथ  ही गोपाल मंडल ने जदयू के सीनियर नेताओं को भला बुरा कहा, लेकिन कभी भी नीतीश कुमार का विरोध नहीं किया। गोपाल मंडल ने हर बार नीतीश कुमार के काम की तारीफ की।

नीतीश कुमार का किया समर्थन

गोपाल मंडल को जदयू से टिकट नहीं मिला। लेकिन उन्होंने हमेशा अपने बयान में यह कहा है कि वह अगर चुनाव जीतते हैं तो भी नीतीश कुमार का साथ नहीं छोड़ेंगे और उनका समर्थन करेंगे। जबकि दूसरे नेता टिकट नहीं मिलने के बाद नीतीश कुमार के स्वास्थ्य पर  ही सवाल उठा रहे थे और जदयू के खात्मे की बात करते नजर आए। ऐसे में गोपाल मंडल के खिलाफ कहीं न कही नीतीश कुमार अभी सॉफ्ट हैं।