Pm modi News - एयरपोर्ट से लेकर भाजपा कार्यालय तक 25 से अधिक सामाजिक संगठक करेंगे प्रधानमंत्री जी का स्वागत, हो गई पूरी तैयारी

Pm modi News - पटना में पीएम मोदी के स्वागत के लिए भाजपा ने पूरी तैयारी की है। रोड शो के दौरान 25 जगहों पर उनका स्वागत किया जाएगा।

Pm modi News - एयरपोर्ट से लेकर भाजपा कार्यालय तक 25 से अधिक

Patna  - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी गुरुवार को पाटलिपुत्र की पावन धरती पर आ रहे है। 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के बाद पटना की जनता उनके स्वागत के लिए पूरे उत्साह के साथ बेसब्री से इंतजार कर रही है। उनका यह दौरा ऐतिहासिक हो इसलिए पथ निर्माण मंत्री एवं भाजपा विधायक  नितिन नवीन जी द्वारा बुधवार को प्रधानमंत्री जी के काफिले के स्वागत हेतु विभिन्न स्थलों पर प्रस्तावित स्वागत समारोहों की रूपरेखा, मंच व्यवस्था एवं जनसमूह की तैयारी सहित मार्ग व्यवस्थाओं की समीक्षा की गयी। 

इस दौरान मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि प्रधानमंत्री जी 29-30 मई को ज्ञान और समृद्ध परंपराओं की भूमि बिहार पधार रहे है। प्रधानमंत्री जी के स्वागत में पूरा शहर मोदीमय हो गया है। उनके स्वागत में पटना एयरपोर्ट से लेकर भाजपा ऑफिस तक कुल 32 मंच को तैयार किया गया है। यह मंच एयरपोर्ट, केंद्रीय विद्यालय, जेडी वुमेंस कॉलेज, चिड़िया घर, राजवंशी मोड, हनुमान मंदीर, पुनाईचक, हड़ताली मोड, पटना वुमेंस कॉलेज, इंकाॅम टैक्स समेत अन्य जगहों पर बनेगा। 

वहीं, करीब 25 से अधिक सामाजिक संस्थानों द्वारा अलग-अलग मंच से स्वागत की तैयारी की जा रही है। इसमें बिहार इंडस्ट्री एसोसिएशन, बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स, लायंस इंटरनेशनल, रोटरी इंटरनेशनल, श्री श्री रामनवमी शोभा यात्रा समिति, श्री श्री महाशिवरात्री महोत्सव शोभा यात्रा समिति, चिन्तामणि दिव्यांग फाउण्डेशन, आशियाना नगर मैनेजमेंट कमिटि, दधीची देहदान समिति, पाटलिपुत्रा सर्राफा संघ, आर्शिवाद सेवा समिति, मां वैष्णो देवी सेवा समिति, पाटलिपुत्र सर्राफा संघ, पाटलिपुत्र व्यवसायी संघ, श्री दशहरा समिति ट्रस्ट, बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, न्यू मार्केट डुकंदर कल्याण समिति, बिहार फ्लाई ऐश प्रिक इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, अहिरवाड़ सेवा समिति, श्री श्री राम नवमी शोभा यात्रा अभिनंदन समिति, ठाकुरबाड़ी व्यवसायी संघ, दधीचि देह दान समिति, खेतान मार्केट ओनर्स एसोसिएशन, मगध मोटर्स स्पोर्ट्स क्लब, आशियाना नगर प्रबंधन समिति, श्री पटना गुजराती समाज, श्री जैन श्वेताम्बर संघ समेत अन्य सामाजिक संगठन मौजूद रहेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री जी के स्वागत में कई राज्य के कार्यकर्ताओं भी मौजूद रहेंगे। 

उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना ने देश को गौरवान्वित करने का काम किया है। ऐसे में उनके स्वागत के लिए पटनावासियों में इस बार गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। कहा कि प्रधानमंत्री जी एक ग्लोबल लीडर है। उनका नेतृत्व और प्रयासों से भारत ने दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है। ऐसे में मैं सभी से आग्रह करता हूं कि भारी से भारी संख्या में अपने घरों से बाहर निकले और इस ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनें।