Bihar News: पटना की कलयुगी माँ ! 72 घंटे की नवजात बेटी को सड़क पर छोड़ा, वाकया जान रो देंगे....

Bihar News: पटना से हैरान कर देने वाली घटना सामने आ रही है। जहां कथित तौर पर परिजनों ने अपनी 3 दिन की नवजात बच्ची को जिम के बाहर छोड़ फरार हो गए हैं। पुलिस फिलहाल इस मामले में जांच कर रही है...

बच्ची
बच्ची को परिजनों ने बीच सड़क पर छोड़ा - फोटो : social media

Bihar News:  राजधानी पटना से हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। जहां माँ-बाप अपनी मासूम बच्ची को जिम के गेट के बाहर छोड़ कर फरार हो गए हैं। बताया जाा रहा है कि बच्ची सिर्फ 2 से 3 दिन की है। परिजनों ने उसे झोले में रखकर मौके से फरार हो गए। दरअसल, पूरा मामला राजीव नगर थाना अंतर्गत रोड नंबर 18 का है। जहां स्थानीय लोगों ने एक रोती हुई नवजात बच्ची को बरामद किया है।  

3 दिन के बच्ची को परिजनों ने छोड़ा

बताया जा रहा है कि बच्ची के रोने की आवाज सुनकर लोगों ने थैला को खोला। बच्ची उस थैले में थी और रो रही थी। किसी ने बच्ची को जिम के बाहर टांग दिया था और मौके से फरार हो गए थे। किसी ने किसी संदिग्ध व्यक्ति या महिला को ऐसा करते हुए नहीं देखा था। वहीं इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।

बच्ची को थाने लेकर गई पुलिस 

मौके पर पहुंची राजीव नगर थाने की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस बच्ची को अपने साथ थाने लेकर गई है। बच्ची को समाज कल्याण विभाग की संस्थान में देने की प्रक्रिया शुर कर दी गई है। फिलहाल पुलिस इस बात की भी जानकारी जुटा रही है कि बच्ची को जिम के बाहर कौन छोड़ कर गया है। 

पटना से अनिल की रिपोर्ट