Bihar Politics: चिराग पासवान के जीजा के बदले सुर, सीट बंटवारे को लेकर अब कह दी बड़ी बात, विपक्ष को दी चेतावनी
Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सीट बंटवारे को लेकर दोनों गठबंधन में खींचतान देखने को मिल रहा है। इसी बीच अरुण भारती ने बड़ा बयान दिया है। अरुण भारती के सीट बंटवारे को लेकर सुर बदले बदले नजर आ रहे हैं।

Bihar Politics: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सांसद अरुण भारती ने विधानसभा चुनाव और गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उनके घटक दलों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत शुरू हो गई है और लोकसभा चुनाव की तरह इस बार भी सीट फार्मूले पर कोई दिक्कत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि समय आने दीजिए, सब कुछ तय कर लिया जाएगा। बता दें कि अरुण भारती अक्सर लोजपा(रा) की सीट को लेकर मांगों को सामने रखते थे। दावा करते थे कि पार्टी को 45 से 137 के बीच सम्मानजनक सीट दी जाए। वहीं अब अरुण भारती के सुर बदले नजर आ रहे हैं।
सीट शेयरिंग को लेकर बड़ा बयान
वहीं प्रियंका गांधी के बिहार दौरे और महिलाओं से संवाद पर अरुण भारती ने कहा कि कांग्रेस हमेशा गरीबी मिटाने और महिलाओं को अधिकार देने की बातें करती रही है, लेकिन जब उनकी सरकार थी, उन्होंने क्या दिया, यह सबको पता है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार महिलाओं के लिए कई योजनाएँ ला रही है और अच्छा काम कर रही है।
पार्टी ने कहा तो लड़ेंगे चुनाव
तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए अरुण भारती ने कहा कि तेजस्वी ने राहुल गांधी को प्रधानमंत्री तो मान लिया, लेकिन राहुल तेजस्वी को मुख्यमंत्री मानने को तैयार नहीं हैं। उनके गठबंधन में कुछ भी ठीक नहीं है। अरुण भारती ने विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर कहा कि अगर पार्टी का आदेश हुआ तो मैं चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं।
माई बहिन योजना सरकार में आने का मकसद
उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव की “माई बहिन मान योजना” जैसी घोषणाओं का मकसद केवल सरकार में आने का है। अरुण भारती ने चेतावनी देते हुए कहा कि, पूर्व में हमने जंगल राज देखा है, क्या बिहार की जनता फिर ऐसा देखना चाहती है? ये लोग सिर्फ लोगों को धोखा देने का काम कर रहे हैं।