बिहार में अपराध का जलजला, युवक की हत्या के विरोध में सड़क पर उतरे लोग, पिटने के बाद जान बचाकर भागे पुलिसकर्मी

Bihar Crime: बिहार में गुस्साई भीड़ ने पुलिस को घेर लिया और नारेबाज़ी शुरू कर दी। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि भीड़ ने पुलिसकर्मियों की पिटाई कर दी।..

Sitamarhi Youth Murder
बिहार में अपराध का जलजला- फोटो : reporter

Bihar Crime: बिहार में गुस्साई भीड़ ने पुलिस को घेर लिया और नारेबाज़ी शुरू कर दी। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि भीड़ ने पुलिसकर्मियों की पिटाई कर दी। हालात बेकाबू होते देख पुलिसकर्मी जान बचाकर घटनास्थल से भागने को विवश हो गए।सीतामढ़ी ज़िले के गाढ़ा थाना क्षेत्र के लगमा गांव में शुक्रवार की सुबह का सन्नाटा अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट से टूट गया। स्थानीय निवासी राम मनोहर शर्मा उर्फ गणेश शर्मा को बाइक सवार दो हथियारबंद बदमाशों ने घर पर चढ़कर गोलियों से भून डाला। गंभीर रूप से घायल युवक को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

वारदात की खबर आग की तरह फैली और पूरा गांव ख़ौफ़ और ग़ुस्से में सड़कों पर उतर आया। ग्रामीणों ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने से साफ इंकार कर दिया और उसे लेकर एनएच-22 सीतामढ़ी-मुज़फ्फरपुर मार्ग पर जाम लगा दिया। देखते ही देखते हाईवे पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं और हंगामा शुरू हो गया।

ग्रामीणों का आरोप था कि प्रशासन और पुलिस की नाकामी की वजह से अपराधी बेख़ौफ़ घूम रहे हैं। उनका कहना था कि जब तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होगी और पीड़ित परिवार को मुआवज़ा नहीं मिलेगा, तब तक शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा।

सूचना पाकर सदर एसडीपीओ वन राजीव कुमार सिंह और नगर थाना, डुमरा थाना व गाढ़ा थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुँची। लेकिन गुस्साई भीड़ ने पुलिस को घेर लिया और नारेबाज़ी शुरू कर दी। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि भीड़ ने पुलिसकर्मियों की पिटाई कर दी। हालात बेकाबू होते देख पुलिसकर्मी जान बचाकर घटनास्थल से भागने को विवश हो गए।

इलाके में तनाव का आलम ऐसा है कि लोग खुलेआम कह रहे हैं कि पुलिस अगर अपराधियों को पकड़ने में नाकाम रही तो जनता अपने हिसाब से इंसाफ करेगी। ग्रामीणों के इस आक्रोश ने प्रशासन की नींद उड़ा दी है।

उधर, पुलिस मुख्यालय से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि इलाके में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया गया है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी हो रही है और हालात को काबू में करने की कोशिश जारी है।

अविनाश कुमार की रिपोर्ट