Tej Pratap controversy - परिवार से बेदखल तेज प्रताप को मिला बिहार के इस कद्दावर नेता का साथ, बिल गेट्स से कर दी तुुलना, कहा – प्रेम करना कोई गुनाह नहीं

Tej Pratap controversy - परिवार और राजद से निकाले गए तेज प्रताप ने जिस प्रकार इमानदारी से अपने रिश्ते को कबूल किया है. इसके बाद बिहार के बड़े नेता इसके कायल हो गए हो गए हैं। उन्होंने तेज प्रताप के कदम का समर्थन किया है।

Tej Pratap controversy - परिवार से बेदखल तेज प्रताप को मिला
तेज प्रताप को मिला पप्पूू यादव का साथ।- फोटो : NEWS4NATION

Patna - अपने 12 साल पुराने प्यार के रिश्ते के कारण पार्टी और परिवार से बेदखल होने के बाद अलग-थलग पड़े तेज प्रताप यादव को अब बिहार के बड़े नेता का साथ मिल गया है। इस पूरे प्रकरण पर पूर्णिया सांसद  पप्पू यादव ने तेज प्रताप का समर्थन किया है और कहा है कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है। 

मीडिया से बात करते हुए तेज प्रताप प्रकरण पर पप्पू यादव ने कहा  कि लालू प्रसाद को यह बात स्वीकार करनी होगी कि उनके पुत्र ने ईमानदारी पूर्वक अपने संबंधों को स्वीकार किया है। अपने संबंधों को दुनिया के सामने लेकर आए।

बिल गेट्स का दिया उदाहरण

पप्पू यादव ने तेज प्रताप की तुलना अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन से की। उन्होंने कहा कि याद कीजिये एक बार बिल गेट्स ने स्वीकार किया था कि उनसे भूल हुई है, लेकिन तेज प्रताप यादव से कोई भूल नहीं हुई है उन्होंने अपने प्रेम को सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया है।

क्या   है राजनीतिक  मकसद

पप्पू ने आगे कहा कि अब अगर लालू प्रसाद उन्हें पार्टी से या परिवार से अलग किया है तो लालू प्रसाद को इस पर विचार करना चाहिए क्या आखिर किस राजनीतिक महत्वाकांक्षा की वजह से उन्होंने यह कदम उठाया है।

बता दें कि तेज प्रताप-अनुष्का के रिश्ते पर सभी राजनीतिक दल लालू परिवार पर निशाना साध रहे हैं कि उन्होंने अपने बेटे की रिश्ते को छिपाया और दारोगा प्रसाद राय की पोती से जबरन शादी करवाई। खुद तेज प्रताप की पत्नी ऐश्वर्या ने लालू यादव पर उनकी जिंदगी बर्बाद करने का आरोप लगाया है।