Bihar politics - राहुल गांधी और तेजस्वी के साथ मुकेश सहनी ने जारी किया महागठबंधन का 'अतिपिछड़ा न्याय संकल्प', कहा – अति पिछड़ों के लिए बहुत बड़ा बदलाव
Bihar politics - बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी आज लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के साथ महागठबंधन का अतिपिछड़ा न्याय संकल्प पत्र जारी किया।

Patna - विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी आज लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के साथ महागठबंधन का अतिपिछड़ा न्याय संकल्प पत्र जारी किया।
इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए वीआईपी के संस्थापक मुकेश सहनी ने कहा कि यह सिर्फ वादा नहीं, हम लोगों का संकल्प है। उन्होंने इस संकल्प के लिए राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह संकल्प अति पिछड़ों के जीवन में बहुत बड़ा बदलाव लेकर आएगा।
उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने संविधान में आरक्षण की व्यवस्था की थी, जिससे उनका जीवन बेहतर बन सका। उसी तरह यह संकल्प भी अति पिछड़ों के जीवन में उत्थान करेगा। उन्होंने कहा कि अगर आज अति पिछड़े का बेटा सरकारी नौकरी में है, तो यह कर्पूरी ठाकुर की देन है।
उन्होंने कहा कि अगर हमारी सरकार बनती है, तो यह संकल्प अति पिछड़ों के जीवन में बहुत बड़ा बदलाव लाएगी।
उन्होंने खुद को अति पिछड़ा समाज से आने वाला बताते हुए कहा कि हमने पहले ही घोषणा कर रखी है कि मेरी पार्टी को जितना भी सीट मिलेगा, उसमें 37 प्रतिशत अति पिछड़ा समाज से आने वाले लोगों को उम्मीदवार बनाया जाएगा।
उन्होंने लोगों को भरोसा देते हुए कहा कि महागठबंधन सामाजिक और आर्थिक न्याय के साथ-साथ राजनीति में भागीदारी भी हम लोग देने का काम करेंगे।
Report - debanshu prabhat